सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Bihar: RJD election officer in Kishanganj's tongue slips regarding CM Nitish

Bihar: किशनगंज में राजद के निर्वाचन पदाधिकारी की फिसली जुबान, सीएम नीतीश को बताया दिमागी रूप से बीमार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, किशनगंज Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 21 Jul 2025 05:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: प्रोफेसर खालिद अनवर ने एनडीए के नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए का मुखिया मानसिक रूप से पैरालाइज हो चुका है। जब इसी मतदाता सूची के आधार पर पहले चुनाव जीते गए थे, तो अब पुनः निरीक्षण की जरूरत क्यों पड़ रही है? पढ़ें पूरी खबर

Bihar: RJD election officer in Kishanganj's tongue slips regarding CM Nitish
प्रोफेसर खालिद अनवर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किशनगंज में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारी प्रोफेसर खालिद अनवर ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ जनसुराज पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

loader
Trending Videos

प्रोफेसर खालिद अनवर ने एनडीए के नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए का मुखिया मानसिक रूप से पैरालाइज हो चुका है। जब इसी मतदाता सूची के आधार पर पहले चुनाव जीते गए थे, तो अब पुनः निरीक्षण की जरूरत क्यों पड़ रही है? आपकी ही सरकार, आपके ही प्रशासन ने ये दस्तावेज तैयार किए हैं, तो फिर गलती कैसे हुई? उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीमांचल क्षेत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। "मोदी सरकार ने कई मीडिया चैनलों के माध्यम से आधार कार्ड के आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर सीमांचल की छवि खराब करने की साजिश रची है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें:  बरमसिया वाटरफॉल घूमने गए तीन युवक जंगल में भटके, STF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन; सकुशल बरामद

जनसुराज पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी सिर्फ एनडीए को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। यह एक वोटकटवा पार्टी है, जिसका मकसद विपक्षी वोटों को काटकर भाजपा को सीधा लाभ पहुंचाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार का मुखिया दिमागी रूप से पैरालाइज हो चुका है, उसका सोचने-समझने का सेंस काम नहीं कर रहा है। वर्तमान सरकार सिर्फ चार रिटायर्ड अधिकारियों के इशारों पर चल रही है।

राज्य में अपराध की स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रोफेसर अनवर ने कहा कि पिछले दस वर्षों में बिहार में अपराध का ग्राफ 350 गुना बढ़ा है। 2020 के बाद बिहार अपराधियों का रणक्षेत्र बन चुका है। पटना जैसे बड़े शहरों में दिनदहाड़े व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या हो रही है और अपराधी आराम से मौके से फरार हो जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों के तबादले को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि यह प्रक्रिया अधिकारियों के लिए कमाई का जरिया बन गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed