{"_id":"693af1e8cd1fead60a062637","slug":"dagaraha-checkpost-asi-assault-illegal-extortion-viral-video-road-block-purnea-police-investigation-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: वसूली के आरोप में एएसआई खदेड़ा, सड़क जाम… वायरल वीडियो ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: वसूली के आरोप में एएसआई खदेड़ा, सड़क जाम… वायरल वीडियो ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,पूर्णिया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 11 Dec 2025 10:13 PM IST
सार
डगराहा ओपी में तैनात एएसआई रामदेव कुमार सिंह पर अवैध वसूली और चालक से मारपीट का आरोप लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विज्ञापन
डगराहा चेकपोस्ट पर बवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डगराहा ओपी में तैनात एएसआई पर अवैध वसूली और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस आरोप के बाद वाहन चालकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने एएसआई को खदेड़ दिया और एनएच सड़क को जाम कर दिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी को चालक से हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई रामदेव कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो डगराहा चेकपोस्ट पर तैनात हैं।
मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे डगराहा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप चालक और एएसआई के बीच विवाद बढ़ गया। चालक ने एएसआई पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और इसका विरोध करने लगा। वीडियो में साफ दिखता है कि एएसआई रामदेव कुमार सिंह गुस्से में आकर ड्राइविंग सीट पर बैठे चालक को पीटने लगते हैं। पीछे खड़े अन्य वाहन चालकों और उनके सहयोगियों ने यह दृश्य देखा तो वे भी आक्रोशित हो गए। इसके बाद उन्होंने एएसआई को मारने के लिए दौड़ाया। वीडियो में एएसआई को भीड़ से बचने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद मौके पर भारी हंगामा मच गया।
पुलिसकर्मी के व्यवहार से नाराज वाहन चालकों ने तुरंत डगराहा–पूर्णिया जीरो माइल रोड को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटवाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
पढ़ें: 10वीं बार CM बनने के बाद नीतीश कुमार का पहला चंपारण दौरा, योजनाओं को लेकर किया निरीक्षण
इस पूरे मामले पर एएसपी पूर्णिया आलोक रंजन ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। बायसी थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और स्थिति संभाली। उन्होंने कहा कि बायसी एसडीपीओ से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है और मामला जांच के अधीन है। वहीं, आरोपों से घिरे एएसआई रामदेव कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक चालक ने आकर उन पर झूठा वसूली का आरोप लगाया और ‘मारो-मारो’ चिल्लाने लगा, जिसके बाद कई लोग मिलकर उन्हें खदेड़ने लगे।
Trending Videos
मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे डगराहा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप चालक और एएसआई के बीच विवाद बढ़ गया। चालक ने एएसआई पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और इसका विरोध करने लगा। वीडियो में साफ दिखता है कि एएसआई रामदेव कुमार सिंह गुस्से में आकर ड्राइविंग सीट पर बैठे चालक को पीटने लगते हैं। पीछे खड़े अन्य वाहन चालकों और उनके सहयोगियों ने यह दृश्य देखा तो वे भी आक्रोशित हो गए। इसके बाद उन्होंने एएसआई को मारने के लिए दौड़ाया। वीडियो में एएसआई को भीड़ से बचने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद मौके पर भारी हंगामा मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिसकर्मी के व्यवहार से नाराज वाहन चालकों ने तुरंत डगराहा–पूर्णिया जीरो माइल रोड को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटवाया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
पढ़ें: 10वीं बार CM बनने के बाद नीतीश कुमार का पहला चंपारण दौरा, योजनाओं को लेकर किया निरीक्षण
इस पूरे मामले पर एएसपी पूर्णिया आलोक रंजन ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। बायसी थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और स्थिति संभाली। उन्होंने कहा कि बायसी एसडीपीओ से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है और मामला जांच के अधीन है। वहीं, आरोपों से घिरे एएसआई रामदेव कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक चालक ने आकर उन पर झूठा वसूली का आरोप लगाया और ‘मारो-मारो’ चिल्लाने लगा, जिसके बाद कई लोग मिलकर उन्हें खदेड़ने लगे।