{"_id":"68a85bf01d8a339e6707d3f5","slug":"eou-raids-registrar-s-residence-in-purnea-cash-jewellery-recovered-illegal-property-worth-crores-disclosed-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: रजिस्ट्रार के ठिकाने पर EOU का छापा, नकदी-ज्वेलरी बरामद; बंगाल तक फैली करोड़ों की अवैध संपत्ति, जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: रजिस्ट्रार के ठिकाने पर EOU का छापा, नकदी-ज्वेलरी बरामद; बंगाल तक फैली करोड़ों की अवैध संपत्ति, जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Fri, 22 Aug 2025 05:30 PM IST
सार
Purnea News: छापामारी के बाद ईओयू ने बिनय सौरभ की पत्नी और मेड से लंबी पूछताछ भी की। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि सासाराम में एक नई संपत्ति खरीदी गई है, जिसकी जानकारी ईओयू ने अपनी प्राथमिकी में शामिल कर ली है। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
रजिस्ट्रार के ठिकाने पर छापामारी करने पहुंची ईओयू टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भागलपुर में तैनात रजिस्ट्रार बिनय सौरभ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने उनके पूर्णिया स्थित आवास पर लंबी छापामारी की, जिसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। यह छापामारी करीब आठ घंटे तक चली और इस दौरान 2.50 लाख रुपये नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, फ्लैट के कागजात और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए।
Trending Videos
सुबह से शुरू हुई कार्रवाई, परिवार में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, ईओयू की टीम सुबह सात बजे दो गाड़ियों में पहुंची और सीधे पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित पैनोरमा सिटी में रजिस्ट्रार बिनय सौरभ के फ्लैट पर दबिश दी। छापामारी के दौरान फ्लैट में मौजूद उनके परिजन सकते में आ गए। डीएसपी राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दस अधिकारियों की टीम ने पूरे फ्लैट की तलाशी ली, जो दोपहर साढ़े तीन बजे तक चली।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: ‘RJD के दोनों विधायक NDA में आते हैं तो मैं करूंगा स्वागत’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा
नकद, जेवर और दस्तावेज बरामद
तलाशी के दौरान ईओयू अधिकारियों को 2.50 लाख रुपये नकदी, भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात (जिसमें मंगलसूत्र भी शामिल था), फ्लैट के कागजात और कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। छापामारी के बाद ईओयू ने बिनय सौरभ की पत्नी और मेड से लंबी पूछताछ भी की। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि सासाराम में एक नई संपत्ति खरीदी गई है, जिसकी जानकारी ईओयू ने अपनी प्राथमिकी में शामिल कर ली है।
वैध आय से 188 प्रतिशत अधिक संपत्ति
ईओयू की जांच में सामने आया है कि बिनय सौरभ ने अपनी वैध आय से 188 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है। उनकी कुल वैध आय 1.43 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि अब तक उन्होंने 2.70 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अर्जित कर रखी हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar News: राम जानकी मठ के संचालक पर दो नाबालिग बच्चियों से अश्लील हरकत का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार के बाहर भी संपत्ति का जाल
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि बिनय सौरभ ने बिहार से बाहर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में सात प्लॉट और एक दुकान खरीदी है। इन संपत्तियों की जानकारी सरकार को नहीं दी गई थी। वहीं, ईओयू डीएसपी राजन कुमार सिंह ने बताया कि छापामारी में भारी मात्रा में नकदी, आभूषण, फ्लैट के कागजात और सासाराम में नए फ्लैट के दस्तावेज मिले हैं।