{"_id":"641ab338e1e2907c8e0191f5","slug":"road-accident-bettiah-motihari-national-highway-woman-dies-after-being-hit-by-car-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident: बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने दरवाजे पर बैठी महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident: बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने दरवाजे पर बैठी महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंपारण
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 22 Mar 2023 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले से होकर गुजरने वाले बेतिया-मोतिहारी हाइवे पर सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दरवाजे पर बैठी महिला को कार चालक रौंदते हुए निकल गया, महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक महिला और उसके परिजन
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बेतिया में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घटना जिले के बेतिया-मोतिहारी एनएच-727 स्थित माधोपुर वार्ड नंबर चार का है। यहां बुधवार सुबह एक अज्ञात कार दरवाजे पर बैठी एक बुजुर्ग महिला को रौंदते हुए फरार हो गया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड नंबर चार निवासी स्वर्गीय चौकट साह के 60 साल की पत्नी रामकली देवी के रूप में की गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
वहीं, इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मझौलिया थाना पुलिस पहुंचकर मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल से एक नंबर प्लेट बरामद हुआ है। उसके आधार पर वाहन मालिक का पहचान किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरवाजे पर बैठी महिला को अनियंत्रित कार चालक ने रौंदा...
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह रामकली देवी अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित कार चालक महिला को रौंदते हुए फरार हो गया। आसपास के लोग जब तक महिला के पास पहुंचे तब तक महिला की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी मझौलिया थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।