सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar Accident: A speeding uncontrolled truck ran over a student riding a bike, killing him

Bihar Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार छात्र को रौंदा, मौत; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 09 Sep 2025 07:37 PM IST
सार

Bihar Accident: घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं, गोलू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 

विज्ञापन
Bihar Accident: A speeding uncontrolled truck ran over a student riding a bike, killing him
मृतक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मढ़ौरा-छपरा मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में घायल इंटर छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा नेथुआ चौक के पास हुआ था, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार छात्र को जोरदार ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया।

Trending Videos

ठोकर लगने के बाद छात्र की बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और कुछ दूरी तक घिसटती चली गई। इस दौरान छात्र बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मढ़ौरा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी कला गांव निवासी लाल बाबू राय के 21 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम गोलू बाइक से शिवगंज-भिट्ठी मार्ग होते हुए घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोलू को संभलने का मौका ही नहीं मिला।


पढ़ें:  शिवहर में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, हेलीपैड का डीएम ने किया निरीक्षण

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। वहीं, गोलू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में मातम छा गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिवगंज-भिट्ठी मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से नियमित पुलिस गश्ती और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed