सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar: Another shooter of Lawrence Bishnoi arrested from Rajasthan

Bihar: लॉरेंस बिश्नोई का एक और शूटर राजस्थान से गिरफ्तार, अब तक तीन गुर्गों की गिरफ्तारी; NIA कर रही पूछताछ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 25 Jul 2024 05:20 PM IST
सार

Bihar: कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तीसरे गुर्गे को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर गोपालगंज लेकर आई है। तीसरे गैंगस्टर की पहचान दिनेश सिंह रावत के रूप में की गई है। 

विज्ञापन
Bihar: Another shooter of Lawrence Bishnoi arrested from Rajasthan
आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिनेश सिंह रावत राजस्थान के अजमेर जिला के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह का पुत्र है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। दिनेश सिंह रावत का अपराधिक इतिहास भी रहा है और पूर्व में राजस्थान में जेल जा चुका है। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है। राजस्थान के कमल राव व मुजफ्फरपुर के संतनु शिवम को रिमांड पर लिया। इन दोनों गुर्गों से एनआइए और एटीएस पूछताछ कर रही है।

Trending Videos

एनआईए और एटीएस की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा दिनेश सिंह समेत तीनों आरोपियों को अलग-अलग रखकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर से जुड़े कई और गुर्गों का नाम आने की संभावना है। झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू से भी सभी गुर्गों के तार जुड़े हैं और इन सभी के विरुद्ध सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता साबूत हाथ लगे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


विदित हो कि गोपालगंज पुलिस ने इसके पहले 22 जुलाई को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े राजस्थान के अजमेर जिला के कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम को यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया था। दोनों नागालैंड की बस से गोपालगंज के रास्ते मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार विदेशी पिस्टल भी जब्त किया गया था। वहीं इस मामले में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात के बताया कि जेल में बंद दो गुर्गों को भी पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed