Bihar Election: चुनाव ड्यूटी में कर रहा था राजनीति, वायरल वीडियो ने उड़ाई नींद; पुलिस ने तुरंत नौकरी से निकाला
Bihar Election: पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी सरकारी या पुलिसकर्मी द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का एक गंभीर मामला सारण जिले से सामने आया है। यहां तैनात एक सैप (SAP) चालक द्वारा राजनीतिक नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। वायरल वीडियो की जांच के दौरान पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सैप चालक संख्या 4279460H उदय कुमार सिंह है, जो उस समय ERSS इसुआपुर थाना में प्रतिनियुक्त था।
सारण पुलिस ने इसे आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन माना है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी सरकारी या पुलिसकर्मी द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पढ़ें; खगड़िया में विकास की नई राह तय करेगा एनडीए', नीतीश ने सभा के दौरान कही ये बात; उमड़ा सैलाब
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मढ़ौरा-02) संजय कुमार सुधांशु द्वारा कराई गई। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि चालक उदय कुमार सिंह ने ड्यूटी के दौरान सार्वजनिक रूप से एक राजनीतिक दल के समर्थन में नारेबाजी की, जो आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।
एसएसपी ने कहा कि यह कृत्य जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (RP Act) की धारा 129 के तहत दंडनीय अपराध है, क्योंकि सरकारी सेवक किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार या समर्थन में भाग नहीं ले सकते। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। चालक उदय कुमार सिंह का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया गया। इसके साथ ही मशरक थाना कांड संख्या 458/25 दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।