सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   18 government employees in Saran relieved from election duty, Bihar Elections 2025

Bihar News: सारण में 18 सरकारी कर्मियों को चुनाव कार्य से किया गया मुक्त, तीन माह में होगा स्पीडी ट्रायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Tue, 04 Nov 2025 08:06 AM IST
सार

छपरा में राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 18 सरकारी कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर।

विज्ञापन
18 government employees in Saran relieved from election duty, Bihar Elections 2025
निर्वाचन आयोग के अधिकारी कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विधानसभा आम चुनाव- 2025 के मद्देनज़र सारण जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायतों और जांच में पुष्टि होने के बाद सारण जिले के 18 सरकारी कर्मियों को विभिन्न स्तरों पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पाया गया है। इन कर्मियों पर सेवा शर्तों के उल्लंघन और आदर्श आचार संहिता के दुरुपयोग का आरोप है।

Trending Videos


इस संबंध में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने इन सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से चुनाव कर्तव्य से मुक्त करने का आदेश जारी किया है। साथ ही इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, निलंबन की कार्रवाई प्रारंभ करने तथा विभागीय जांच चलाने का निर्देश भी संबंधित विभागों को दिया गया है। कार्मिक कोषांग को इन कर्मियों को चुनावी कार्यों से हटाने को लेकर आदेश भेजा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जारी बयान के अनुसार इन सभी कर्मियों ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी न किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया था। सोशल मीडिया पोस्ट, जनसभाओं में उपस्थिति और स्थानीय रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

चुनाव कार्य से वंचित/हटाए गए कर्मियों की सूची इस प्रकार है...
1.सुरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक, मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा (118 छपरा)
2. प्रियंका कुमारी, सहायक शिक्षिका, बालिका उच्च विद्यालय छपरा (118 छपरा)
3. धर्मेंद्र सिंह (BLO), शिक्षक, घोघिया स्थित सरकारी विद्यालय, बनियापुर (115 बनियापुर)
4. सुरेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक, मैकडॉनल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवरिया, तरैया (116 तरैया)
5. दीपक कुमार, शिक्षक, हाई स्कूल परसा (121 परसा)
6. जफर हुसैन, प्रभारी प्रधानाध्यापक, राम अवतार उच्च विद्यालय, दिघवारा (122 सोनपुर)
7. प्रमोद सिंह (BLO), शिक्षक, कन्या मध्य विद्यालय मशरख (115–बनियापुर)
8. चंद्र मोहन कुमार सिंह, सरकारी कर्मी, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी (114 मांझी)
9. राजेश कुमार तिवारी, बीपीएससी शिक्षक (122 सोनपुर)
10.मनोज कुमार मिश्रा, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मिश्रावलिया (114–मांझी)
11. आलोक कुमार सिंह, शिक्षक, खोरी पाकड़ मिडिल स्कूल, अमनौर कल्याण (120 अमनौर)
12. उपेंद्र यादव, शिक्षक, मध्य विद्यालय, हंसराजपुर, एकमा (113 एकमा)
13. मनोज कुमार सिंह, प्रभारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर, पानापुर (116 तरैया)
14. मुकेश कुमार, शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, तरवार, पूर्व टोला, अमनौर (120 अमनौर)
15. विजय कुमार (BPM), जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, एकमा (113 एकमा)
16. मनीष कुमार (CC), जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, एकमा (113 एकमा)
17. सेफरत हुसैन, गोदना जामा मस्जिद, मदरसा हमीदिया, गोदना, रिवीलगंज (118 छपरा)
18. उमेश कुमार, शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय बनियापुर (115 बनियापुर)

ये भी पढ़ें- Bihar Election: 'अब हर व्यक्ति को अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़ना है', मोकामा में रोड शो के दौरान बोले ललन सिंह


'राजनीतिक संलिप्तता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
इन कर्मियों की गतिविधियां चुनाव आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन मानी गई हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा है कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की पक्षपातपूर्ण प्रवृत्ति या राजनीतिक संलिप्तता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता सर्वोपरि है, कोई भी सरकारी कर्मचारी यदि राजनीतिक दलों के संपर्क में पाया जाता है तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य कर्मियों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने सरकारी दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण निष्पक्षता बरतें और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed