{"_id":"69160f779837782c3800c46c","slug":"bihar-election-result-shahabuddin-son-osama-shahab-win-or-will-the-nda-path-be-cleared-decided-today-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raghunathpur Chunav Result 2025: रघुनाथपुर सीट पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे, NDA के विकास सिंह पीछे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raghunathpur Chunav Result 2025: रघुनाथपुर सीट पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे, NDA के विकास सिंह पीछे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:07 PM IST
सार
Raghunathpur Vidhan Sabha Result 2025 Live: सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट इस बार सबसे हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील मुकाबलों में से एक बन गई है। आज तय होगा कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जीत मिलेगी या एनडीए का रास्ता साफ होगा। 14वें राउंड में महागठबंधन 18725 वोटों से आगे
विज्ञापन
बिहार चुनाव 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट सबसे संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मुकाबलों में से एक बन गई है, जिस पर पूरे देश की नजर है। बाहुबली नेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के चुनावी मैदान में उतरने के कारण यह सीट चर्चा का केंद्र है।
Trending Videos
आरजेडी का गढ़, अब नई चुनौती
रघुनाथपुर सीट पर पिछले दो बार से राजद (आरजेडी) का कब्जा रहा है, जहां हरिशंकर यादव ने 2020 में लोजपा के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था। इस बार आरजेडी ने निवर्तमान विधायक हरिशंकर यादव की जगह शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देकर एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
14वें राउंड में महागठबंधन 18725 वोटों से आगे
रघुनाथपुर में 14वें राउंड की गिनती में राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब 62587 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, 43862 वोटों के साथ जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं।
सातवें राउंड में महागठबंधन 9236 वोटों से आगे
रघुनाथपुर में सातवें राउंड की गिनती में राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब 32785 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, 23549 वोटों के साथ जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं।
चौथे राउंड में राजद 3478 वोट से आगे
चौथे राउंड की गिनती में रघुनाथपुर सीट से राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब 17844 के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एनडीए के घटक दल जदयू के प्रत्याशी विकास कुमार सिंह 14366 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।