सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   bihar: bageshwar dham peethadhiswar dhirendra krishna shastri come in ramnagar in hanumant katha

Bihar News: राम जानकी मठ पर हनुमंत कथा का आयोजन, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण होंगे शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण Published by: सारण ब्यूरो Updated Thu, 06 Mar 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: आयोजन को सफल बनाने के लिए गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच और सारण के डीआईजी लगातार बैठकें कर रहे हैं। डीएम ने सुरक्षा, ट्रैफिक और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

bihar: bageshwar dham peethadhiswar dhirendra krishna shastri come in ramnagar in hanumant katha
बाबा बागेश्वर - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत स्थित रामनगर गांव में बने राम जानकी मठ पर हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ ही देर में यहां पहुंचने वाले हैं। वे 6 मार्च से 10 मार्च तक इस स्थान पर कथा करेंगे। पांच दिवसीय इस कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि एक से दो लाख लोग कथा में शामिल हो सकते हैं। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बाबा का दिव्य दरबार केवल 8 मार्च को लगेगा, जो कथा शुरू होने से पहले आयोजित किया जाएगा।
loader
Trending Videos


प्रशासन की कड़ी निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आयोजन को सफल बनाने के लिए गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच और सारण के डीआईजी लगातार बैठकें कर रहे हैं। डीएम ने सुरक्षा, ट्रैफिक और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। एसपी अवधेश दीक्षित भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। हथुआ के एसडीएम, एसडीपीओ, भोरे के बीडीओ और सीओ ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने आयोजकों के साथ मिलकर आवश्यक प्रबंधों को अंतिम रूप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन




सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया गया है। उन्हें अपनी तैनाती वाले स्थान पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचने और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने को कहा गया है। किसी भी समस्या की तुरंत सूचना कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए गए हैं। क्विक रिस्पांस टीम अलर्ट मोड में रहेगी और तत्काल कार्रवाई करेगी। यूपी समेत दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की हिदायत दी गई है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। रूट, ट्रैफिक, मेला क्षेत्र और कथा स्थल पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

तीन शिफ्ट में ड्यूटी, ट्रैफिक और पार्किंग पर विशेष ध्यान
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगाई गई है। वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां पार्किंग के नियमों का सख्ती से पालन होगा। मीरगंज और भोरे की ओर से आने वाले रास्तों पर पुलिस तैनात रहेगी। सभी प्रमुख चौराहों और बाजारों में जाम से बचाव के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि ये पांच दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहना होगा। हथुआ के एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि सभी कर्मचारियों को समय पर भोजन उपलब्ध कराया जाए।



24 घंटे मेडिकल कैंप, सफाई और अग्निशमन की व्यवस्था
आयोजन स्थल पर 24 घंटे मेडिकल कैंप संचालित रहेगा, जहां डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस और अन्य जरूरी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। भोरे और हथुआ के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन वाहन भी तैनात किए गए हैं। नगर परिषद की टीम सफाई का विशेष ध्यान रखेगी और कूड़ा उठाने के लिए तैनात रहेगी।

दिव्य दरबार और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
दिव्य दरबार 8 मार्च को कथा शुरू होने से पहले लगाया जाएगा। सुरक्षा कारणों से इस दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी। साथ ही, सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। गलत या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि यह एक टीम वर्क है, जिसमें जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed