Bihar News: बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन, लालू यादव से की गई माफी की मांग
Bihar: भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी एक जाति का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने न सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत से लड़ा, बल्कि समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ भी संघर्ष किया।
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज सीवान शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा नेता अजय पासवान ने किया। धरना में भाजपा नेताओं ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को पैरों के पास रखकर फोटो खिंचवाने को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया।
भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने आरोप लगाया कि राजद कभी भी दलित हितैषी पार्टी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब आरक्षण देने का मौका आया, लालू प्रसाद यादव ने अपने परिवार को लाभ पहुंचाया। उन्होंने पत्नी को आरक्षण के नाम पर मुख्यमंत्री, बेटे को उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री, और बेटी को सांसद बना दिया। अब बाबा साहब के अपमान का पूरा देश जवाब मांगेगा।
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और CM मोहन यादव की दिल्ली में मुलाकात, प्रदेश के विकास पर हुई चर्चा
भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी एक जाति का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने न सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत से लड़ा, बल्कि समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ भी संघर्ष किया। करोड़ों युवा आज उनके विचारों से प्रेरणा लेते हैं। भाजपा के प्रदेश मंत्री नरेंद्र प्रसाद चौहान ने भी राजद प्रमुख को दलित विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में दलितों पर अत्याचार आम बात थी। पूरे शासनकाल में बिहार अपराधियों की शरणस्थली बना रहा।
पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में बाबा साहब के अपमान का जवाब वोट से देगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को बाबा साहब की तस्वीर का अपमान करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर किसी दलित को यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए।