{"_id":"69293fc6c95defb492086513","slug":"chhapra-amanour-bhojpuri-literature-conference-28th-grand-convention-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: अमनौर में होगा भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का भव्य आयोजन, देशभर के साहित्यकार और कलाकार होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: अमनौर में होगा भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का भव्य आयोजन, देशभर के साहित्यकार और कलाकार होंगे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमनौर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:57 AM IST
सार
छपरा के अमनौर में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28वां भव्य अधिवेशन 29-30 नवंबर को आयोजित होगा। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के पैतृक गांव में होने वाले इस आयोजन में देशभर के साहित्यकार, कलाकार और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में नई सरकार बनने के बाद भोजपुरी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन तेज हो गया है। इसी कड़ी में सारण से भाजपा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के पैतृक गांव अमनौर में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28वां अधिवेशन धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। यह दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम भोजपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति को समर्पित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. संजय मयूख करेंगे। उन्होंने बताया कि सारण की धरती हमेशा से ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और गौरवशाली रही है। यह आयोजन भोजपुरी साहित्य को नई दिशा देगा, क्योंकि देशभर से बड़े साहित्यकार, जनप्रतिनिधि और कलाकार इसमें शामिल होने वाले हैं।
दो दिवसीय अधिवेशन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मंत्री दिलीप जयसवाल, नितिन नवीन, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित
अधिवेशन की भव्यता बढ़ाने के लिए दिल्ली के भाजपा सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, भोजपुरिया स्टार अक्षरा सिंह, प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी सहित कई दिग्गज कलाकारों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू, एमएलसी डॉ. संजय मयूख और जिले के अन्य कई विधायक तथा भोजपुरी लोक कलाकार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।
सम्मेलन के मीडिया प्रभारी शिवानुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28वां अधिवेशन अब 29 और 30 नवंबर को अमनौर में आयोजित होगा। तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। यह अधिवेशन पिछले महीने होना था, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
26 सितंबर को अमनौर स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बैठक में अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें पुस्तक प्रदर्शनी, भोजपुरी चित्रकला और सारण के पुरोधा भोजपुरी साहित्यकारों की तैलचित्र प्रदर्शनी लगाने का निर्णय शामिल है।
Trending Videos
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. संजय मयूख करेंगे। उन्होंने बताया कि सारण की धरती हमेशा से ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और गौरवशाली रही है। यह आयोजन भोजपुरी साहित्य को नई दिशा देगा, क्योंकि देशभर से बड़े साहित्यकार, जनप्रतिनिधि और कलाकार इसमें शामिल होने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिवसीय अधिवेशन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मंत्री दिलीप जयसवाल, नितिन नवीन, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित
अधिवेशन की भव्यता बढ़ाने के लिए दिल्ली के भाजपा सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, भोजपुरिया स्टार अक्षरा सिंह, प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी सहित कई दिग्गज कलाकारों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू, एमएलसी डॉ. संजय मयूख और जिले के अन्य कई विधायक तथा भोजपुरी लोक कलाकार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।
सम्मेलन के मीडिया प्रभारी शिवानुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28वां अधिवेशन अब 29 और 30 नवंबर को अमनौर में आयोजित होगा। तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। यह अधिवेशन पिछले महीने होना था, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
26 सितंबर को अमनौर स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बैठक में अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें पुस्तक प्रदर्शनी, भोजपुरी चित्रकला और सारण के पुरोधा भोजपुरी साहित्यकारों की तैलचित्र प्रदर्शनी लगाने का निर्णय शामिल है।