{"_id":"68ae69d9a7b938357b076b60","slug":"telangana-cm-revanth-reddy-also-joined-rahul-gandhi-voter-rights-tour-going-on-in-bihar-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: राहुल की यात्रा में पहुंचे बिहार के डीएनए को कमतर बताने वाले तेलंगाना CM रेवंत, भाजपा बोली- माफी मांगें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: राहुल की यात्रा में पहुंचे बिहार के डीएनए को कमतर बताने वाले तेलंगाना CM रेवंत, भाजपा बोली- माफी मांगें
अमर उजाला ब्यूरो, पटना/सुपौल
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 27 Aug 2025 07:43 AM IST
सार
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना सीएम को यात्रा में बुलाने पर राहुल और प्रियंका को राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रेवंत रेड्डी ने कहा था कि उनका डीएनए तेलंगाना का है और तेलंगाना का डीएनए बिहार से बेहतर है।
विज्ञापन
राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में पहुंचे तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में चल रही राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी शामिल हुए। हालांकि रेवंत रेड्डी को लेकर सियासत गरमा गई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Solar Energy: मेडिकल कॉलेज बन रहे ग्रीन एनर्जी लैब, सौर ऊर्जा के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम; बचेंगे करोड़ों रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना सीएम को यात्रा में बुलाने पर राहुल और प्रियंका को राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रेवंत रेड्डी ने कहा था कि उनका डीएनए तेलंगाना का है और तेलंगाना का डीएनए बिहार से बेहतर है। हालांकि रेवंत ने मंगलवार को मधुबनी की सभा में राहुल और राजद के तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से कहा कि राज्य की जनता लोकतंत्र की रीढ़ है। इस बीच, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही इसमें शामिल होने की बात कह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले: भारत-श्रीलंका के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध सदियों पुराने, देश में लोकतंत्र की जड़ें गहरी
संविधान की रक्षा के लिए लोग वोट के अधिकार के प्रति सजग रहें
राहुल ने अररिया में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कहा कि संविधान की रक्षा के लिए लोगों को अपने वोट के अधिकार की रक्षा करनी चाहिए। राहुल ने बिहार में महागठबंधन के सहयोगियों के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की। बातचीत का वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है।