{"_id":"64871b6287e1d1291c04491a","slug":"two-sides-fiercely-fought-with-sticks-and-stones-over-land-dispute-in-arrah-a-dozen-injured-2023-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी और पत्थर, दर्जन भर घायल; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी और पत्थर, दर्जन भर घायल; पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 12 Jun 2023 06:49 PM IST
विज्ञापन
सार
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जहां बभनगांवा गांव निवासी शिव नरेश उपाध्याय और प्रमोद उपाध्याय जो आपस में तीन-चार भाई हैं। उनके बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी लगी हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले भी धारा 107 लगाई थी और दोनों पक्षों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई भी कर चुकी है।

घटना की जानकारी देते भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के आरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक, दर्जनों की संख्या में लोग लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोग इस मारपीट का वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।

Trending Videos
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो सोमवार की सुबह कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के बभनगांवा गांव का है। जहां आठ डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर बभनगांवा गांव निवासी शिव नरेश उपाध्याय और उनके पट्टीदार प्रमोद उपाध्याय के बीच काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। जहां आज सुबह दोनों पक्षों में फिर से इस विवाद को लेकर तू तू-मैं मैं हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। उसके बाद दोनों ओर से एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से जमकर हमला किया गया। इस घटना में दोनों ही पक्ष के आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। उनका इलाज अस्पताल में कराया गया। वहीं, घटना के वक्त मौजूद लोगों में से किसी ने इस मारपीट का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जहां बभनगांवा गांव निवासी शिव नरेश उपाध्याय और प्रमोद उपाध्याय जो आपस में तीन-चार भाई हैं। उनके बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी लगी हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले भी धारा 107 लगाई थी और दोनों पक्षों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई भी कर चुकी है। लेकिन आज फिर से दोनों ओर से मारपीट कर अशांति फैलाई जा रही है।
एसपी ने बताया कि थाने में दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है। उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर भूमि विवाद से जुड़े अंचलाधिकारी और एसडीएम को भेजा जाएगा। साथ ही जल्द से जल्द इसका निवारण करने की प्रक्रिया की जाएगी। किसी भी सूरत में जमीन विवाद से संबंधित आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लागातार प्रयासरत हैं।