सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A female passenger woke up at 4 am and was stunned to see a stranger on her sleeper coach berth Viral Video

Viral Video: सुबह 4 बजे नींद खुली तो स्लीपर कोच की बर्थ पर अजनबी को देख दंग रह गई महिला यात्री, सुनाई आपबीती

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 14 Oct 2025 05:46 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: नेहा ने बताया कि उन्होंने स्लीपर क्लास में यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराया था। लेकिन जब ट्रेन चली तो रिजर्वेशन का कोई मतलब ही नहीं रह गया। अनरिजर्व टिकट वाले यात्री सीधे रिजर्व कोच में घुस आए और सीटों पर कब्जा करने लगे।

A female passenger woke up at 4 am and was stunned to see a stranger on her sleeper coach berth Viral Video
ट्रेन के स्लीपर कोच में सुबह 4 बजे खुली आंख - फोटो : ट्रेन के स्लीपर कोच में सुबह 4 बजे खुली आंख
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक महिला यात्री का वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे ट्रेन में सफर करना उनके लिए बेहद मुश्किल और असुरक्षित अनुभव बन गया। महिला का नाम नेहा है और उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नेहा ने बताया कि उन्होंने स्लीपर क्लास में यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराया था। लेकिन जब ट्रेन चली तो रिजर्वेशन का कोई मतलब ही नहीं रह गया। अनरिजर्व टिकट वाले यात्री सीधे रिजर्व कोच में घुस आए और सीटों पर कब्जा करने लगे। हालत यह हो गई कि उनके लोअर बर्थ के किनारों पर भी लोग बैठ गए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोच पूरी तरह से भीड़ से भरा हुआ था। कॉरिडोर में खड़े लोग, सीटों पर चढ़कर बैठे यात्री और यहां तक कि उनकी बर्थ के पास तक लोगों की भीड़। नेहा ने कैमरे की ओर देखकर कहा, "मैं बहुत परेशान हूं। चारों तरफ लोग ही लोग हैं। ये हालात देखिए।"
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Neha (@nehaaaa_8_)




लड़की ने सुनाई आपबीती
उन्होंने अपने अनुभव को इंस्टाग्राम कैप्शन में भी लिखा। वहां उन्होंने बताया कि आखिरकार उन्हें अपनी सीट तो मिल गई, लेकिन यह सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया की ओर सफर करते वक्त यात्रियों को हर तरह की दिक्कतों के लिए तैयार रहना पड़ता है। वह भी इस हालात को सहने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन कुछ बदलने वाला नहीं था। इसलिए उन्होंने सोचा कि कम से कम अपना अनुभव सबके सामने रख दें।

किसी की सीट पर जबर्दस्ती बैठा लड़का
नेहा ने साफ लिखा कि चाहे इरादा गलत हो या न हो, किसी महिला की रिजर्व सीट पर जबरदस्ती बैठना गलत है। उन्होंने कहा, "मैंने टिकट के पैसे दिए हैं और सीट बुक की है, तो मुझे पूछने का पूरा हक है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर बुकिंग नहीं भी होती, तब भी अगर कोई पुरुष गलत व्यवहार करता तो वह आवाज उठातीं। आखिरकार उन्हें अपनी सीट तो मिल गई, लेकिन इस दौरान उन्होंने काफी तनाव महसूस किया। उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने अधिकारियों को टैग कर उनकी परेशानी को आगे बढ़ाया। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पूरे नॉर्थ इंडिया को दोषी नहीं ठहरा रहीं, बल्कि सिर्फ अपना निजी अनुभव साझा कर रही थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed