सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A man staged his own death to see who would lend a shoulder and cry after his death Learn the full story

Viral News: शख्स ने किया अपने ही मरने का नाटक, देखना था मौत पर कौन देगा कंधा और कौन रोएगा, जानें पूरी कहानी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 15 Oct 2025 09:55 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral News: मोहन लाल भारतीय वायुसेना के पूर्व सैनिक रह चुके हैं। उन्होंने गांव के कुछ लोगों को बुलाया और उनसे कहा कि वे उन्हें एक सजाई हुई अर्थी पर बिठाकर श्मशान घाट तक ले जाएं। जैसे किसी की असली शवयात्रा निकाली जाती है।

A man staged his own death to see who would lend a shoulder and cry after his death Learn the full story
जिंदा शख्स ने निकलवाई अपनी शवयात्रा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के गया जिले से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां रहने वाले 74 साल के मोहन लाल नाम के शख्स ने जीवित रहते हुए खुद का अंतिम संस्कार आयोजित कर डाला। यह घटना गया जिले के गुरारू प्रखंड के कोंची गांव की है। असल में मोहन लाल यह देखना चाहते थे कि अगर उनकी मौत हो जाए तो कितने लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, कौन उनके लिए आंसू बहाएगा और कौन उन्हें याद करेगा। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना
मोहन लाल भारतीय वायुसेना के पूर्व सैनिक रह चुके हैं। उन्होंने गांव के कुछ लोगों को बुलाया और उनसे कहा कि वे उन्हें एक सजाई हुई अर्थी पर बिठाकर श्मशान घाट तक ले जाएं। जैसे किसी की असली शवयात्रा निकाली जाती है। वैसे ही यह यात्रा पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई। बैकग्राउंड में भावुक गीत बजाए गए और गांव में माहौल एकदम असली अंतिम संस्कार जैसा बना दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह है इसके पीछे की वजह 
जैसे ही यह खबर गांव और आसपास के इलाकों में फैली, लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचने लगे। सैकड़ों ग्रामीण इस अनोखी शवयात्रा को देखने आए। सभी तब दंग रह गए जब श्मशान घाट पहुंचकर अचानक मोहन लाल उठ खड़े हुए। बाद में एक पुतले का दाह संस्कार किया गया और वहां मौजूद लोगों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। मोहन लाल का कहना था कि वे यह जानना चाहते थे कि उनके जाने के बाद कितने लोग उन्हें याद करेंगे और उनके अंतिम संस्कार में आएंगे। उन्होंने कहा, “जब कोई मर जाता है, तो लोग अर्थी उठाते हैं, लेकिन मैं खुद जीते-जी यह अनुभव करना चाहता था और यह भी देखना चाहता था कि लोग मुझे कितना मान और प्यार देते हैं।”

गांव वालों ने की तारीफ
गांव के लोग भी मोहन लाल के सामाजिक कामों की तारीफ करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने खर्चे पर गांव में एक सुसज्जित श्मशान घाट बनवाया है ताकि बरसात के दिनों में अंतिम संस्कार करने में लोगों को परेशानी न हो। उनकी पत्नी जीवन ज्योति का निधन करीब 14 साल पहले हो गया था। मोहन लाल के दो बेटे और एक बेटी हैं। इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इसे “फेक फ्यूनरल ड्रामा” कह रहे हैं। किसी ने इसे मजाक बताया तो किसी ने इसे सिर्फ ध्यान अट्रैक्ट करने की कोशिश कहा। हालांकि मोहन लाल का कहना है कि उनका मकसद बस इतना था कि वे यह जान पाएं कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें कितनी सच्ची श्रद्धा और स्नेह देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed