{"_id":"68f1e980e010362a5b000bde","slug":"a-man-was-walking-on-the-road-when-an-child-fell-from-building-a-boy-tried-to-save-him-video-goes-viral-2025-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Post: सड़क पर चल रहा था शख्स तभी दो मंजिला इमारत से गिरा मासूम बच्चा, लड़के ने की बचाने की कोशिश फिर...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Post: सड़क पर चल रहा था शख्स तभी दो मंजिला इमारत से गिरा मासूम बच्चा, लड़के ने की बचाने की कोशिश फिर...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं तो कुछ हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में जो वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, वह इंसानों की हिम्मत और फुर्ती का जीता-जागता सबूत है।

दो मंजिला इमारत की छत से गिरा मासूम
- फोटो : एक्स@Jimmyy__02
विज्ञापन
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल जाता है, लेकिन उसी के साथ इंसानियत और भरोसे की नई मिसाल भी सामने आती है। यह वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, क्योंकि इसमें एक पल में मौत और जिंदगी के बीच फंसे एक मासूम की किस्मत बदल जाती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं तो कुछ हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में जो वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, वह इंसानों की हिम्मत और फुर्ती का जीता-जागता सबूत है। इस वीडियो को सबसे पहले एक्स पर @Jimmyy__02 नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा,“जब तक सांसें हैं, मौत पास नहीं आएगी।” यही लाइन उस वीडियो की सच्चाई को बयां कर देती है।
दो मंजिला इमारत से गिर जाता है बच्चा
वीडियो में दिखता है कि एक छोटा बच्चा दो मंजिला इमारत की छत पर खेल रहा था। बच्चों की मासूमियत और उनकी लापरवाही कई बार खतरनाक हो जाती है। खेल-खेल में बच्चा अपना संतुलन खो बैठा और नीचे की ओर गिरने लगा। दो मंजिला इमारत से गिरना कितना खतरनाक हो सकता है, यह सोचकर ही डर लगता है। जरा-सा फर्क होता और यह खेल हमेशा के लिए एक दर्दनाक हादसे में बदल सकता था।
शख्स ने बच्चे को बचाया
लेकिन तभी किस्मत ने करवट ली। उसी वक्त वहां से गुजर रहा एक शख्स ऊपर की ओर देख रहा था। उसने जैसे ही बच्चे को गिरते हुए देखा, तुरंत बिना किसी झिझक के अपनी जगह से उछलकर उसे पकड़ लिया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि देखने वालों की सांसें थम गईं। उसकी फुर्ती और तुरंत लिया गया फैसला ही उस मासूम की जान बचाने की वजह बना। कहते हैं कि कई बार इंसान को हीरो बनने के लिए कोई बड़ी ताकत नहीं चाहिए होती, बस सही समय पर सही कदम उठाना पड़ता है। इस शख्स ने भी बिना सोचे-समझे वही किया। कुछ सेकंड का साहस और समझदारी एक जिंदगी बचाने के लिए काफी साबित हुई।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया। हजारों लोग इसे देखकर भावुक हो गए और उस शख्स की तारीफ करते नहीं थके। कमेंट्स में किसी ने लिखा कि “भगवान ने सही वक्त पर सही इंसान भेजा”, तो किसी ने उसे सच्चा हीरो बताया। कई यूजर्स ने यहां तक कहा कि ऐसे इंसान को सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि इसने बिना किसी लालच और सोच-विचार के सिर्फ इंसानियत निभाई। वीडियो देखने के बाद एक बात साफ हो जाती है, दुनिया में इंसानियत अभी भी जिंदा है। जिस तरह उस आदमी ने बच्चे की जान बचाई, वह इस बात का सबूत है कि कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच का फर्क सिर्फ कुछ सेकंड का होता है और सही वक्त पर उठाया गया कदम किसी की पूरी जिंदगी बदल सकता है।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं तो कुछ हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में जो वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, वह इंसानों की हिम्मत और फुर्ती का जीता-जागता सबूत है। इस वीडियो को सबसे पहले एक्स पर @Jimmyy__02 नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा,“जब तक सांसें हैं, मौत पास नहीं आएगी।” यही लाइन उस वीडियो की सच्चाई को बयां कर देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब तक सांसें हैं मौत नहीं पास आएगी...? pic.twitter.com/jzHAUqgu02
— JIMMY (@Jimmyy__02) October 16, 2025
दो मंजिला इमारत से गिर जाता है बच्चा
वीडियो में दिखता है कि एक छोटा बच्चा दो मंजिला इमारत की छत पर खेल रहा था। बच्चों की मासूमियत और उनकी लापरवाही कई बार खतरनाक हो जाती है। खेल-खेल में बच्चा अपना संतुलन खो बैठा और नीचे की ओर गिरने लगा। दो मंजिला इमारत से गिरना कितना खतरनाक हो सकता है, यह सोचकर ही डर लगता है। जरा-सा फर्क होता और यह खेल हमेशा के लिए एक दर्दनाक हादसे में बदल सकता था।
शख्स ने बच्चे को बचाया
लेकिन तभी किस्मत ने करवट ली। उसी वक्त वहां से गुजर रहा एक शख्स ऊपर की ओर देख रहा था। उसने जैसे ही बच्चे को गिरते हुए देखा, तुरंत बिना किसी झिझक के अपनी जगह से उछलकर उसे पकड़ लिया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि देखने वालों की सांसें थम गईं। उसकी फुर्ती और तुरंत लिया गया फैसला ही उस मासूम की जान बचाने की वजह बना। कहते हैं कि कई बार इंसान को हीरो बनने के लिए कोई बड़ी ताकत नहीं चाहिए होती, बस सही समय पर सही कदम उठाना पड़ता है। इस शख्स ने भी बिना सोचे-समझे वही किया। कुछ सेकंड का साहस और समझदारी एक जिंदगी बचाने के लिए काफी साबित हुई।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया। हजारों लोग इसे देखकर भावुक हो गए और उस शख्स की तारीफ करते नहीं थके। कमेंट्स में किसी ने लिखा कि “भगवान ने सही वक्त पर सही इंसान भेजा”, तो किसी ने उसे सच्चा हीरो बताया। कई यूजर्स ने यहां तक कहा कि ऐसे इंसान को सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि इसने बिना किसी लालच और सोच-विचार के सिर्फ इंसानियत निभाई। वीडियो देखने के बाद एक बात साफ हो जाती है, दुनिया में इंसानियत अभी भी जिंदा है। जिस तरह उस आदमी ने बच्चे की जान बचाई, वह इस बात का सबूत है कि कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच का फर्क सिर्फ कुछ सेकंड का होता है और सही वक्त पर उठाया गया कदम किसी की पूरी जिंदगी बदल सकता है।