Viral Video: क्या अब कपड़ों के अंदर तक स्कैन कर सकता है AI? गूगल जेमिनी ट्रेंड का खौफनाक वीडियो वायरल
Viral Video: दरअसल इंस्टाग्राम पर @jhalakbhawnani नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें महिला ने बताया कि उसने भी इस वायरल ट्रेंड को आजमाने का सोचा। उसने अपनी तस्वीर जेमिनी पर डाली और साड़ी में बदलने का प्रॉम्प्ट दिया।

विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के अजीब और मजेदार ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। हाल ही में गूगल जेमिनी एआई साड़ी ट्रेंड लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। इस ट्रेंड में यूजर्स अपनी तस्वीर जेमिनी पर अपलोड करते हैं और उसे खास प्रॉम्प्ट देकर साड़ी में बदलवाते हैं। इसके बाद लोग उन बदली हुई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस ट्रेंड में जहां ज्यादातर लोग मजेदार और खूबसूरत तस्वीरें बना रहे हैं, वहीं एक महिला का अनुभव लोगों को चौंका देने वाला साबित हुआ है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल इंस्टाग्राम पर @jhalakbhawnani नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें महिला ने बताया कि उसने भी इस वायरल ट्रेंड को आजमाने का सोचा। उसने अपनी तस्वीर जेमिनी पर डाली और साड़ी में बदलने का प्रॉम्प्ट दिया। लेकिन जब तस्वीर बनी तो उसमें ऐसा सरप्राइज मिला जिससे वह डर गई। महिला ने वीडियो में कहा, “मैंने भी सोचा कि यह ट्रेंड मजेदार होगा। इसलिए मैंने अपनी फोटो अपलोड की और प्रॉम्प्ट दिया। लेकिन जब तस्वीर आई तो उसमें मेरे शरीर के उस हिस्से में एक तिल दिख रहा था, जो मेरी असली तस्वीर में दिखाई ही नहीं दे रहा था। जेमिनी को यह कैसे पता चला? यह बहुत डरावना और खौफनाक है। मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हुआ। मैं चाहती हूं कि लोग इस बारे में सतर्क रहें और सोच-समझकर अपनी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करें।”
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। कई लोग इस अनुभव से हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एआई को ऐसी डिटेल्स कैसे पता चल गईं। एक यूजर ने कमेंट किया, “सब कुछ जुड़ा हुआ है। गूगल का जेमिनी आपके अपलोड किए हुए डेटा, फोटो और वीडियो देखकर ही एआई इमेज बनाता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मेरे शरीर पर बने टैटू, जो मेरी तस्वीर में नजर नहीं आ रहे थे। वह एआई इमेज में दिखाई दे रहे थे। मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ, लेकिन यह सच है।” एक तीसरे यूजर ने कहा, “असल में एआई ऐसे ही काम करता है। यह आपके डिजिटल फुटप्रिंट से जानकारी खींचता है। यानी आपने जो भी तस्वीरें, वीडियो या जानकारी ऑनलाइन अपलोड की हैं एआई उनका इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए जब आप कोई नई तस्वीर बनाने के लिए कहते हैं, तो यह पहले से मौजूद डाटा का भी सहारा लेता है।” इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इंटरनेट और एआई का इस्तेमाल कितना सुरक्षित है। आजकल हर कोई अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर डालता है। लेकिन यह मामला बताता है कि डिजिटल दुनिया में हमारी प्राइवेसी खतरे में हो सकती है।