सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Can AI scan inside clothes now Horrifying video of Google Gemini trend goes viral See netizens reaction

Viral Video: क्या अब कपड़ों के अंदर तक स्कैन कर सकता है AI? गूगल जेमिनी ट्रेंड का खौफनाक वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Sep 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: दरअसल इंस्टाग्राम पर @jhalakbhawnani नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें महिला ने बताया कि उसने भी इस वायरल ट्रेंड को आजमाने का सोचा। उसने अपनी तस्वीर जेमिनी पर डाली और साड़ी में बदलने का प्रॉम्प्ट दिया।

Can AI scan inside clothes now Horrifying video of Google Gemini trend goes viral See netizens reaction
कपड़ों के अंदर भी स्कैन कर सकता है AI - फोटो : इंस्टाग्राम @jhalakbhawnani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के अजीब और मजेदार ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। हाल ही में गूगल जेमिनी एआई साड़ी ट्रेंड लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। इस ट्रेंड में यूजर्स अपनी तस्वीर जेमिनी पर अपलोड करते हैं और उसे खास प्रॉम्प्ट देकर साड़ी में बदलवाते हैं। इसके बाद लोग उन बदली हुई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस ट्रेंड में जहां ज्यादातर लोग मजेदार और खूबसूरत तस्वीरें बना रहे हैं, वहीं एक महिला का अनुभव लोगों को चौंका देने वाला साबित हुआ है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल इंस्टाग्राम पर @jhalakbhawnani नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें महिला ने बताया कि उसने भी इस वायरल ट्रेंड को आजमाने का सोचा। उसने अपनी तस्वीर जेमिनी पर डाली और साड़ी में बदलने का प्रॉम्प्ट दिया। लेकिन जब तस्वीर बनी तो उसमें ऐसा सरप्राइज मिला जिससे वह डर गई। महिला ने वीडियो में कहा, “मैंने भी सोचा कि यह ट्रेंड मजेदार होगा। इसलिए मैंने अपनी फोटो अपलोड की और प्रॉम्प्ट दिया। लेकिन जब तस्वीर आई तो उसमें मेरे शरीर के उस हिस्से में एक तिल दिख रहा था, जो मेरी असली तस्वीर में दिखाई ही नहीं दे रहा था। जेमिनी को यह कैसे पता चला? यह बहुत डरावना और खौफनाक है। मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हुआ। मैं चाहती हूं कि लोग इस बारे में सतर्क रहें और सोच-समझकर अपनी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करें।”
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by झलक भावनानी ✨ (@jhalakbhawnani)




वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। कई लोग इस अनुभव से हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एआई को ऐसी डिटेल्स कैसे पता चल गईं। एक यूजर ने कमेंट किया, “सब कुछ जुड़ा हुआ है। गूगल का जेमिनी आपके अपलोड किए हुए डेटा, फोटो और वीडियो देखकर ही एआई इमेज बनाता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मेरे शरीर पर बने टैटू, जो मेरी तस्वीर में नजर नहीं आ रहे थे। वह एआई इमेज में दिखाई दे रहे थे। मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ, लेकिन यह सच है।” एक तीसरे यूजर ने कहा, “असल में एआई ऐसे ही काम करता है। यह आपके डिजिटल फुटप्रिंट से जानकारी खींचता है। यानी आपने जो भी तस्वीरें, वीडियो या जानकारी ऑनलाइन अपलोड की हैं एआई उनका इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए जब आप कोई नई तस्वीर बनाने के लिए कहते हैं, तो यह पहले से मौजूद डाटा का भी सहारा लेता है।” इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इंटरनेट और एआई का इस्तेमाल कितना सुरक्षित है। आजकल हर कोई अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर डालता है। लेकिन यह मामला बताता है कि डिजिटल दुनिया में हमारी प्राइवेसी खतरे में हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed