सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A woman married a 300 year old ghost initially she was happy but later said Playing with spirits is dangerous

Viral News: 300 साल पुराने भूत से शादी कर बैठी महिला, पहले तो थी खुश पर बाद में बोली- आत्माओं से खेलना खतरनाक

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Sep 2025 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral News: अमांडा का कहना था कि जैक नाम के इस भूत से उनकी पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी। उस समय अमांडा अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी उन्हें अचानक एक आत्मा दिखाई दी। शुरू में उन्हें डर तो लगा, लेकिन धीरे-धीरे वह इस आत्मा से बातचीत करने लगीं।

A woman married a 300 year old ghost initially she was happy but later said Playing with spirits is dangerous
लड़की ने आत्मा से की शादी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्यार की कोई सीमा नहीं होती, ऐसा अक्सर कहा जाता है। लोग अलग-अलग धर्म, जाति या देश की दीवारों को पार करके भी एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए, अगर किसी का साथी इंसान न होकर भूत हो तो? सुनने में यह अजीब लगता है, लेकिन आयरलैंड की रहने वाली 46 साल की अमांडा टीग ने ऐसा ही दावा किया था। उन्होंने 2018 में कहा कि उनकी शादी एक भूत से हुई है और वह भूत कोई साधारण आत्मा नहीं बल्कि 300 साल पुराना समुद्री डाकू था, जिसका नाम जैक था। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी कहानी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह कहानी
अमांडा का कहना था कि जैक नाम के इस भूत से उनकी पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी। उस समय अमांडा अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी उन्हें अचानक एक आत्मा दिखाई दी। शुरू में उन्हें डर तो लगा, लेकिन धीरे-धीरे वह इस आत्मा से बातचीत करने लगीं। बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि जैक 18वीं सदी का समुद्री डाकू था। अमांडा को उसकी दुखभरी कहानी भी मालूम पड़ी। जैक को कभी शादी के मंडप पर धोखा दिया गया था और बाद में उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर फांसी दे दी गई थी। उसकी दर्दनाक कहानी सुनकर अमांडा उससे और भी करीब महसूस करने लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आत्मा को लड़की ने बनाया जीवनसाथी
लगातार छह महीने तक बातचीत के बाद अमांडा को जैक से प्यार हो गया। उन्हें लगा कि भले ही जैक अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी आत्मा मौजूद है और वही उनके जीवन साथी बन सकते हैं। इसी सोच के साथ अमांडा ने 2018 में शादी करने का फैसला कर लिया। शादी का तरीका भी बेहद अनोखा था। अमांडा ने दावा किया कि उन्होंने यह विवाह आयरलैंड के तट पर समुद्र के बीच नाव पर किया था। इस शादी को खास बनाने के लिए उन्होंने एक मीडियम यानि ऐसा व्यक्ति जो आत्माओं से संपर्क कर सकता है को बुलाया। मीडियम की मदद से जैक ने शादी के लिए अपनी सहमति दी। लेकिन चूंकि जैक इंसान की तरह अंगूठी नहीं पहन सकता था, इसलिए अंगूठी को एक जलती हुई मोमबत्ती पर पहनाया गया। इस तरह उनकी शादी की रस्म पूरी हुई।

आत्माओं और स्पिरिचुअलिटी से खेलना बेहद खतरनाक
शुरुआत में अमांडा अपने इस अनोखे रिश्ते को लेकर बहुत खुश थीं। वह इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कहती थीं कि जैक के साथ उनका रिश्ता बेहद खास है। उन्हें लगता था कि उन्होंने अपने जीवन का सच्चा प्यार पा लिया है। लेकिन वक्त के साथ हालात बदल गए। कुछ समय पहले अमांडा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने इस रिश्ते के टूटने की घोषणा कर दी। उन्होंने साफ कहा कि अब उनकी और जैक की शादी खत्म हो चुकी है। अमांडा ने यह भी चेतावनी दी कि आत्माओं और स्पिरिचुअलिटी से खेलना बेहद खतरनाक हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि शादी के बाद जैक की आत्मा ने उन पर कब्जा कर लिया था। इस वजह से उनकी जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई और आखिरकार उन्होंने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed