सब्सक्राइब करें

Time Travel: क्या भूत और भविष्यकाल में जाया जा सकता है? जानिए समय यात्रा पर क्या कहता है विज्ञान

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 16 Sep 2025 08:27 PM IST
सार

अल्बर्ट आइंस्टाइन ने अपने सापेक्षतावाद के सिद्धांत में इस बारे में बताया था कि समय हर जगह एक समान नहीं है बल्कि यह गति और गुरुत्वाकर्षण से प्रभावित होता है। 

विज्ञापन
Is Time Travel Possible Know What Science Says On This
Is Time Travel Possible - फोटो : Freepik

समय यात्रा करना हमेशा से हमारी जिज्ञासा के केंद्र में रहा है। हॉलीवुड की कई फिल्मों में हमने किरदारों को समय यात्रा करते हुए देखा है? ऐसे में सवाल उठता है कि क्या समय यात्रा करना संभव है? या ये केवल एक कोरी कल्पना मात्र भर है। विज्ञान ने इस विषय पर करीबी से अध्ययन किया है। अध्ययन के बाद ऐसे कई सिद्धांत सामने निकलकर आए हैं, जो यह बताते हैं कि सैद्धांतिक रूप से तो समय यात्रा की जा सकती है। 

loader


समय को हम घड़ी की सुइयों या दिन-रात के बदलाव से जोड़कर देखते हैं, लेकिन समय एक आयाम है। अल्बर्ट आइंस्टाइन ने अपने सापेक्षतावाद के सिद्धांत में इस बारे में बताया था कि समय हर जगह एक समान नहीं है बल्कि यह गति और गुरुत्वाकर्षण से प्रभावित होता है। 

Trending Videos
Is Time Travel Possible Know What Science Says On This
Is Time Travel Possible - फोटो : Freepik

अगर कोई वस्तु प्रकाश की गति से चलती है तो समय उसके लिए काफी धीमा हो जाएगा। वहीं जो व्यक्ति सामान्य गति पर चल रहा है उसके लिए समय सामान्य रहेगा। इसके अलावा गुरुत्वाकर्षण भी समय को प्रभावित करने का काम करता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Is Time Travel Possible Know What Science Says On This
Is Time Travel Possible - फोटो : Freepik

पृथ्वी के मुकाबले स्पेस में समय तेज चलता है। अगर एक घड़ी को पृथ्वी पर रख दिया जाए और दूसरी घड़ी को स्पेस में तो पृथ्वी पर रखी गई घड़ी स्पेस में रखी गई घड़ी के मुकाबले धीमीं चलेगी। इसकी मुख्य वजह पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण है, जिसकी वजह से पृथ्वी पर समय अंतरिक्ष के मुकाबले धीमा है। हालांकि, यह अंतर बहुत सूक्ष्म है। 

Is Time Travel Possible Know What Science Says On This
Is Time Travel Possible - फोटो : Freepik

वहीं अतीत में यात्रा करना विज्ञान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। सोचिए अगर भविष्य में कोई टाइम मशीन बना ली जाए और कोई व्यक्ति अतीत में जाकर अपने ग्रैंडफादर को मार दे तो इससे उसका वर्तमान प्रभावित हो सकता है। इस स्थिति में टाइम ट्रैवल करने वाले शख्स का अस्तित्व नहीं होना चाहिए। 

विज्ञापन
Is Time Travel Possible Know What Science Says On This
Is Time Travel Possible - फोटो : Freepik

इसे ही ग्रैंडफादर पैराडॉक्स कहा जाता है। यह अतीत में समय यात्रा करने की सबसे बड़ी पहेली है। इसमें कोई व्यक्ति समय में पीछे सफर करके अपने वर्तमान को बदल सकता है। आज की वैज्ञानिक दुनिया यह जरूर कहती है कि भविष्य की यात्रा तो संभव हो सकती है, लेकिन अतीत में जाना थोड़ा धुंधला है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed