सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Girl catches a large python snake attacks immediately then what happens Video goes Viral on Internet

Viral Video: लड़की ने पकड़ा बड़ा अजगर, सांप ने भी तुरंत किया अटैक, फिर जो हुआ... मंजर देख कांप जाएगी रूह

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 07 Nov 2025 10:05 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो में एक महिला अपनी जान जोखिम में डालकर एक बड़े अजगर को पकड़ने की कोशिश करती दिखाई दे रही है। साड़ी पहने वो महिला बिल्कुल शांत लेकिन हिम्मत से भरी हुई नजर आती है।

विज्ञापन
Girl catches a large python snake attacks immediately then what happens Video goes Viral on Internet
महिला ने पकड़ा विशालकाय अजगर - फोटो : इंस्टाग्रामmunna_snake_rescuer
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्सर जब लोग किसी सांप को देखते हैं, तो डर के मारे जान निकल जाती है। कोई चिल्लाने लगता है तो कोई भागकर दूर जा छिपता है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन खतरनाक रेंगने वाले जीवों से जरा भी नहीं डरते। बल्कि ऐसे लोगों के लिए सांप पकड़ना किसी एडवेंचर से कम नहीं होता। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें थम जाएंगी। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में एक महिला अपनी जान जोखिम में डालकर एक बड़े अजगर को पकड़ने की कोशिश करती दिखाई दे रही है। साड़ी पहने वो महिला बिल्कुल शांत लेकिन हिम्मत से भरी हुई नजर आती है। शुरुआत में सब ठीक लगता है। वो धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, फिर झाड़ियों के पास पहुंचकर अजगर की पूंछ पकड़ लेती है। कुछ सेकंड तक तो सब कंट्रोल में रहता है, लेकिन अचानक अजगर पलटकर उस पर हमला कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Munna Msr (@munna_snake_rescuer)




अजगर ने भी किया अटैक
जैसे ही अजगर ने अटैक किया, महिला घबरा गई और उसकी पूंछ छोड़कर भाग खड़ी हुई। वीडियो का ये पल इतना अचानक होता है कि देखने वालों की भी धड़कनें बढ़ जाती हैं। पर कहानी यहीं खत्म नहीं होती। थोड़ी देर बाद महिला फिर से हिम्मत जुटाती है और वापस झाड़ियों की ओर बढ़ती है। इस बार और ज्यादा सावधानी से। अजगर तब तक झाड़ियों में आधा घुस चुका होता है, लेकिन महिला ने ठान लिया था कि वो हार नहीं मानेगी। वो फिर से अजगर की पूंछ पकड़ती है और पूरी ताकत लगाकर उसे झाड़ियों से बाहर खींचने लगती है। देखने में ऐसा लग रहा था जैसे कोई एक्शन फिल्म का सीन चल रहा हो। आखिरकार, उसने उस विशाल अजगर को बाहर निकाल लिया और उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @munna_snake_rescuer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ लिखा गया कि महिला ने बिना डरे अजगर को पकड़ने का ये रिस्क भरा कदम उठाया। वीडियो को अब तक 16 मिलियन 1.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3.5 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने लिखा, “ये महिला तो असली शेरनी निकली, ऐसी हिम्मत हर किसी में नहीं होती।” तो एक यूजर ने मजाक में कहा, “मैं तो मोबाइल स्क्रीन पर देखकर ही कांप गया, और ये बिना डरे अजगर पकड़ रही थी।” किसी ने कमेंट किया, “अब समझ आया कि असली ताकत डर पर जीत पाने में है।” वहीं, एक और यूजर ने इस महिला को “रियल-लाइफ वंडर वुमन” कहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed