सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Interesting Things About Germany Where Fuel Running Out Of Car Is Offence

Zara Hatke: इस देश में है अजीबोगरीब नियम, रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म होने पर मिलती है सजा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Fri, 04 Jul 2025 08:04 PM IST
सार

Zara Hatke: जर्मनी में आप हाइवे पर जितनी मर्जी उतनी रफ्तार से गाड़ी चला सकते हैं, इसके लिए कोई सजा का प्रावधान नहीं है। हालांकि, यहां बीच रास्ते में अगर आपकी गाड़ी का ईंधन खत्म हो जाता है तो इसे अपराध माना जाएगा।

विज्ञापन
Interesting Things About Germany Where Fuel Running Out Of Car Is Offence
इस देश में है अजीबोगरीब नियम, रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म होने पर मिलती है सजा - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Zara Hatke: सड़क पर तेज गाड़ी चलाने या हेलमेट नहीं पहनने पर अक्सर लोगों का चालान कटता है। लेकिन कभी आपने सुना है कि बीच रास्ते में अगर गाड़ी का तेल खत्म हो जाए तो उसके लिए भी जुर्माना लगाया जा सकता है या सजा हो सकती है? जी बिल्कुल एक ऐसा देश है, जहां पर अगर बीच रास्ते में आपका तेल खत्म हो जाता है, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या जेल की सजा हो सकती है। आपको जानकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है। 

Trending Videos


जर्मनी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जहां का तानाशाह हिटलर था। हिटलर की वजह से ही द्वितीय विश्वयुद्ध हुआ था। वैसे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यह देश बिल्कुल कंगाल हो चुका था, लेकिन वर्तमान समय में इसकी गिनती दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों में होती है। लेकिन इस देश से जुड़े कई रोचक तथ्य हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जर्मनी में आप हाइवे पर जितनी मर्जी उतनी रफ्तार से गाड़ी चला सकते हैं, इसके लिए कोई सजा का प्रावधान नहीं है। हालांकि, यहां बीच रास्ते में अगर आपकी गाड़ी का ईंधन खत्म हो जाता है तो इसे अपराध माना जाएगा। इसके लिए आपको सजा हो सकती है या जुर्माना लगाया जा सकता है। 

Viral News: बच्चे को छह कुत्तों ने मिलकर पाला, सिर्फ भौंक कर करता है बात, मासूम की कहानी जानकर रो देंगे आप

आमतौर कई देशों में लोग किसी को समय से पहले ही जन्मदिन की शुभकामनाएं दे देते हैं, लेकिन जर्मनी में ऐसा करना बैडलक माना जाता है। यहां लोग सिर्फ जन्मदिन के दिन ही किसी को बधाई या शुभकामना देते हैं। 

आमतौर पर लोग किसी को फोन करते हैं या फोन उठाते हैं तो सबसे पहले 'हैलो' ही बोलते हैं और उसके बाद बात करने शुरू करते हैं, लेकिन यहां के लोग फोन पर हैलो बोलने की जगह सीधे अपना नाम बताकर ही बातचीत करना शुरू कर देते हैं। 

Viral Video: 'मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो परीक्षा पर रोक लगवा दूंगा', बच्चे की मासूमियत ने जीता लोगों का दिल

शायद आपको पता न हो, लेकिन दुनिया की सबसे पहली मैगजीन 1663 ईस्वी में जर्मनी में ही लॉन्च हुई थी। आपको जानकर हैरान हो जाएंगे कि सबसे ज्यादा किताबें छापने वाले देशों की सूची में जर्मनी का नाम भी शामिल है। यहां हर साल 94 हजार से अधिक किताबें छपती हैं। 

दुनिया में सबसे ज्यादा चिड़ियाघर जर्मनी में ही मौजूद हैं। इसके अलावा दुनिया का सबसे ऊंचा चर्च भी यहीं पर है, जिसका नाम 'उल्म मिंसटर' है। इस चर्च की ऊंचाई करीब 530 फीट है। यह इतना बड़ा है कि इसमें दो हजार लोग एक साथ आराम से बैठ सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed