{"_id":"68ee42668b2ee6b8cf0a73ed","slug":"joking-with-a-python-proved-costly-snake-grabbed-him-in-the-next-moment-the-terrifying-scene-will-shock-you-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: अजगर से मजाक करना पड़ा भारी, अगले ही पल सांप ने ऐसा दबोचा, खौफनाक मंजर देख दहल जाएगा दिल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: अजगर से मजाक करना पड़ा भारी, अगले ही पल सांप ने ऐसा दबोचा, खौफनाक मंजर देख दहल जाएगा दिल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 14 Oct 2025 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: करीब डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में साफ दिखता है कि एक आदमी अजगर को पकड़ने की कोशिश करता है। शुरुआत में वह आदमी बड़े आत्मविश्वास से सांप की गर्दन दबोच लेता है। लेकिन अजगर भी कम चालाक नहीं होता।

खतरनाक सांप ने कैसे जकड़ लिया शख्स को
- फोटो : इंस्टाग्राम @german.a.almonte
विज्ञापन
विस्तार
इंटरनेट पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान भी हो जाते हैं और डर भी जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। यह वीडियो किसी छोटे-मोटे सांप का नहीं, बल्कि एक अजगर का है। अजगर जहरीला तो नहीं होता, लेकिन उसकी ताकत और पकड़ इतनी ज्यादा होती है कि अगर वह किसी को लपेट ले तो निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि लोग इस वीडियो को देखकर सहम गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
करीब डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में साफ दिखता है कि एक आदमी अजगर को पकड़ने की कोशिश करता है। शुरुआत में वह आदमी बड़े आत्मविश्वास से सांप की गर्दन दबोच लेता है। लेकिन अजगर भी कम चालाक नहीं होता। पल भर में वह अपना शरीर तेजी से आदमी के चारों ओर लपेटना शुरू कर देता है। जैसे-जैसे अजगर अपनी पकड़ कसता जाता है। आदमी की हालत खराब होने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
अजगर से पंगा लेना पड़ा भारी
वीडियो में दिख रहा है कि आदमी एक हाथ से अजगर की गर्दन पकड़कर उसे काबू में करने की कोशिश करता है, लेकिन धीरे-धीरे अजगर उसके हाथ और पैरों दोनों को अपनी कुंडली में फंसा लेता है। यह नजारा इतना खतरनाक है कि देखने वालों के भी पसीने छूट जाएं। आदमी पूरी ताकत से छूटने की कोशिश करता है। उसके हांफने की आवाज़ें और चेहरे पर डर साफ झलकता है।
आदमी ने मानी हार
सबसे डरावना पल तब आता है, जब अजगर उसकी पकड़ से बिल्कुल भी ढीला नहीं पड़ता और आदमी लगभग हार मानता हुआ दिखता है। लेकिन आखिरकार बहुत मशक्कत के बाद वह किसी तरह अजगर की पकड़ से खुद को छुड़ा लेता है। हालांकि तब तक उसकी हालत खराब हो चुकी होती है। यह पूरा दृश्य इतना भयावह था कि जिसने भी वीडियो देखा, उसकी सांसें थम गईं।
इंटरनेट पर बना चर्चा का विषय
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @german.a.almonte नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो आते ही देखते-देखते वायरल हो गया और हजारों लोग इसे देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “हे भगवान, सांप ने तो बुरी तरह जकड़ लिया।” एक यूजर ने सवाल उठाया कि कहीं यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया तो नहीं गया? वहीं कुछ लोगों ने इसे पूरी तरह पागलपन बताया। दरअसल अजगर भले ही जहरीला न हो, लेकिन उसकी ताकत इतनी होती है कि इंसान या जानवर को पल भर में जकड़कर जान ले सकता है। इसलिए जब भी लोग ऐसे वीडियो देखते हैं तो डर से उनका कलेजा मुंह को आ जाता है। यही वजह है कि यह वीडियो भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।