{"_id":"59de02174f1c1b79548b6c5f","slug":"man-dressed-as-shark-arrested-after-austria-ban-burka","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शार्क का मास्क पहनने पर भुगता अंजाम, क्योंकि इस देश में बैन है बुर्का","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
शार्क का मास्क पहनने पर भुगता अंजाम, क्योंकि इस देश में बैन है बुर्का
Team Digital
Updated Thu, 12 Oct 2017 08:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एक स्टोर की ओपनिंग के अवसर पर शार्क की पोशाक पहन कर ये शख्स प्रमोशन का काम कर रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि अपनी जीविका के लिए धरा गया ये रूप उसे इतना महंगा पड़ेगा।
हाल ही में ऑस्ट्रिया ने एक नया कानून लागू करते हुए सार्वजनिक जगहों पर बुर्का प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन उस वक्त इस नए कानून ये विवादास्पद रूप ले लिया जब शार्क की तरह कपड़े पहने हुए एक आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
हाल ही में ऑस्ट्रिया ने एक नया कानून लागू करते हुए सार्वजनिक जगहों पर बुर्का प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन उस वक्त इस नए कानून ये विवादास्पद रूप ले लिया जब शार्क की तरह कपड़े पहने हुए एक आदमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का कर रहा था प्रमोशन
इलेक्ट्रॉनिक शॉप मैक्शार्क ने अपने शुभंकर के रूप में शार्क को चुना, जिसके बाद ही शॉप की प्रमोशन के लिए ये शख्स शार्क के ड्रेस में घूम-घूम कर उसका प्रमोशन कर रहा था। पुलिस की नजर पड़ते ही नए नियमों के मुताबिक उसे अपना मास्क उतारने के लिए कहा गया।
शख्स ने अपने दलील में कहा कि "मैं सिर्फ अपनी नौकरी कर रहा हूं", लेकिन नए नियमों के मुताबिक आखिरकार शार्क का मास्क पहने इस शख्स पर 150 यूरो का जुर्माना लगाया गया।
शख्स ने अपने दलील में कहा कि "मैं सिर्फ अपनी नौकरी कर रहा हूं", लेकिन नए नियमों के मुताबिक आखिरकार शार्क का मास्क पहने इस शख्स पर 150 यूरो का जुर्माना लगाया गया।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रिया अपने देश में बुर्का जैसे इस्लामिक वेशभूषा पर प्रतिबंध लगाने वाला सबसे नया देश है। 1 अक्टूबर 2017 से पूरे देश में ये नया कानून लागू किया गया। बुर्का के अलावा मेडिकल मास्क और स्कार्फ जैसी चीजों पर भी बैन लगाया जा चुका है।