Viral Video: लाल साड़ी में लड़की ने बिखेरा जलवा, ऋतिक के गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो ने मचाया तहलका
Ladki Ka Dance Video: लाल साड़ी पहने हाई हील्स में बॉलीवुड गाने पर डांस करती एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सभी लोंगो को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है। दिल जीतने वाले इस वीडियो में डांस कर रहीं लडकी ने सभी को दीवाना बना दिया है।
विस्तार
Dance Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन डांस के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। सोशल मीडिया पर लाल साड़ी पहने हाई हील्स में बॉलीवुड गाने पर डांस करती एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सभी लोंगो को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है। दिल जीतने वाले इस वीडियो में डांस कर रहीं लडकी ने सभी का दीवाना बना दिया है। हाई हील्स पहने लड़की ने ऋतिक रोशन की एनर्जी और उनके जटिल स्टेप्स को इतनी सफाई से कॉपी किया कि देखने वाले देखते रह गए।
विज्ञापनविज्ञापन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है और पैरों में हाई हील्स है। साड़ी में चलना भी एक चुनौती होती है, लेकिन इस लड़की ने ऋतिक रोशन की एनर्जी और उनके जटिल स्टेप्स को इतनी सफाई से कॉपी किया कि देखने वाले देखते रह गए। आयली घिया नाम की इस लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी कहानी शेयर कर कहा- जब दर्शक इतने शानदार हों, तो डांस तो बनता ही है। आयली ने ये भी बताया कि वह वहां मेहमान बनकर गई थीं, लेकिन पब्लिक ने परफॉर्मेंस की मांग की तो उन्होंने अपना पसंदीदा गाना चुना और इसे एक चैलेंज के रूप में लिया।
Trending: दुबई में मच्छरों के आतंक से परेशान हुए लोग, बढ़ते खतरे को देख सरकार ने जारी किया अलर्ट
Viral: शादी में ऐसी चीज भूल गए दूल्हा-दुल्हन, मंडप में बैठ-बैठे किया ऑर्डर, आने पर ही हुईं रस्में पूरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @aylighiya नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 45 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और 52 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा- साड़ी में इतने हैवी स्टेप्स करना नामुमकिन जैसा है, पर इस लड़की ने उसे आसान बना दिया। कुछ लोग लड़की के बैलेंस और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने तो इसे ‘साड़ी वर्जन ऑफ धूम’ का नाम दे दिया।