{"_id":"661ff072f0056f5b6806beb5","slug":"adani-family-completes-ambuja-warrant-subscription-infuses-20-000-cr-to-increase-stake-to-70-3-2024-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambuja Cement: अबुजा सीमेंट में अदाणी परिवार का निवेश बढ़कर ₹20 हजार करोड़ हुआ, हिस्सेदारी 70.3% पर पहुंची","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
Ambuja Cement: अबुजा सीमेंट में अदाणी परिवार का निवेश बढ़कर ₹20 हजार करोड़ हुआ, हिस्सेदारी 70.3% पर पहुंची
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 17 Apr 2024 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Ambuja Cement: अदाणी परिवार ने अंबुजा सीमेंट्स में और 8,339 करोड़ रुपये निवेश किया है। इससे अंबूजा सीमेंट्स में परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 70.3% हो गई। इससे पहले अदाणी परिवार ने शेयरों की हिस्सेदारी के बदले अंबुजा सीमेंट्स में 18 अक्तूबर 2022 को 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च 2024 को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

गौतम अदाणी।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अदाणी समूह की सीमेंट बनाने वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने अपने भविष्य से संबंधित बड़ा एलान किया है। कंपनी ने बताया है कि अदाणी परिवार ने कंपनी में अतिरिक्त 8,339 करोड़ रुपये के निवेश के साथ वारंट प्रोग्राम को पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया है। इससे कंपनी में अदाणी परिवार का कुल निवेश बढ़ककर 20,000 करोड़ हो गया है।

Trending Videos
ताजा निवेश से अदाणी परिवार की अंबूजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी बढ़कर 70.3% हो गई। इससे पहले अदाणी परिवार ने शेयरों की हिस्सेदारी के बदले अंबुजा सीमेंट्स में 18 अक्तूबर 2022 को 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च 2024 को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी ने बताया है कि अंबूजा सीमेंट्स में अदाणी परिवार की ओर से किया गया यह हालिया निवेश 2028 तक कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 140 मिलियन डॉलर करने में अहम साबित होगा। अंबुजा सीमेंट्स के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अजय ने कहा कि अदाणी परिवार की ओर से किए गए निवेश पर कहा कि इसकी घोषणा करते हुए हम रोमांचित महसूस कर रहे हैं।
यह पूंजी निवेश कंपनी को तेजी से विकसित होने के लिए पूंजीगत रूप से लचीला बनाएगा। इससे कंपनी के पूंजीगत प्रबंधन से जुड़े पहलों को लागू करने में आसानी होगी साथ ही कंपनी का बैलेंसशीट मजबूत होगा। अदाणी परिवार और अंबुजा सीमेंट्स के बीच इस लेनदेन में बार्केलेज बैंक पीएलसी, एमयूएफजी बैंक, मिजूहो बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सलाहकार की भूमिका निभाई।