{"_id":"5ff976462862f63a1211b8e4","slug":"reliance-infrastructure-completed-the-sale-of-its-entire-74-percent-stake-in-pktcl-to-india-grid-trust-for-rs-900-crore","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिलायंस इंफ्रा ने 900 करोड़ में इस कंपनी में बेची अपनी हिस्सेदारी, जानिए इन पैसों का क्या करेगी कंपनी","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
रिलायंस इंफ्रा ने 900 करोड़ में इस कंपनी में बेची अपनी हिस्सेदारी, जानिए इन पैसों का क्या करेगी कंपनी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलवधी
Updated Sat, 09 Jan 2021 02:54 PM IST
विज्ञापन
रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने परबती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (पीकेटीसीएल) में अपनी समूची 74 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने पीकेटीसीएल में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री इंडिया ग्रिड ट्रस्ट को की है। यह सौदा 900 करोड़ रुपये में हुआ है।
Trending Videos
कर्ज के बोझ को कम करेगी कंपनी
कंपनी ने कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी। इससे कंपनी पर बकाया कर छह फीसदी घटकर 14,000 करोड़ रुपये से 13,100 करोड़ रुपये पर आ जाएगा। कंपनी ने कहा कि उसने पीकेटीसीएल में अपनी समूची हिस्सेदारी की बिक्री इंडिया ग्रिड ट्रस्ट को सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर 2020 में हुई थी सौदे की घोषणा
यह सौदा 900 करोड़ रुपये में हुआ है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के पास हिमाचल प्रदेश और पंजाब में स्थित पीकेटीसीएल में 74 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) का संयुक्त उद्यम है। इस सौदे की घोषणा नवंबर 2020 में हुई थी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर तथा इंडिया ग्रिड ट्रस्ट ने इस बारे में पक्के करार पर हस्ताक्षर किए थे।
रिलायंस इंफ्रा से अनिल अंबानी के दोनों बेटों ने दिया था इस्तीफा
मालूम हो कि पिछले साल रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के बेटों-जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया। मामले में कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि दोनों ने निदेशक मंडल में शामिल किए जाने के छह महीने के भीतर इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा 31 जनवरी 2020 से प्रभाव में आया। अंबानी बंधु अक्तूबर 2019 में निदेशक मंडल में शामिल हुए थे। कंपनी ने 31 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को लिखे खत में यह जानकारी दी थी। मौजूदा समय में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 29.20 के स्तर पर है और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7.71 अरब रुपये है।