सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   Reliance Jio to launch its ipo next year, will raise funds from public

अगले साल आ सकता है जियो का आईपीओ, शेयर बाजार में होगी लिस्टेड

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Fri, 21 Jun 2019 02:09 PM IST
विज्ञापन
Reliance Jio to launch its ipo next year, will raise funds from public
विज्ञापन

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो अगले साल के मध्य तक अपना आईपीओ लाने पर विचार कर रही है। कंपनी इसके बाद शेयर बाजार में लिस्टेड हो जाएगी, जिसके बाद वो आम निवेशकों से भी पैसे जुटा सकेगी। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक जियो इससे पहले अपनी दो इंफ्रा निवेश ट्रस्ट जोकि टावर और फाइबर बिजनेस को देखता है, उसके लिए निवेशक ढूंढने का काम किया जाएगा। 

Trending Videos

एक महीने से लगातार चल रहा है बैठकों का दौर

कंपनी के सूत्रों ने ईटी को बताया है कि आईपीओ लाने के लिए पिछले एक महीने से बैठकों का दौर जारी है। इसके लिए बैंकों को भी बता दिया गया है। इस दिशा में काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगले एक साल में ऐसा हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जल्द शुरू होगी गीगाफाइबर सेवा

कंपनी जल्द ही पूरे देश में अपनी गीगाफाइबर सेवा को शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही ग्राहक संख्या के हिसाब से भी वो सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी , जिससे कमाई भी बढ़ने की उम्मीद है। 

एआरपीयू घटा

हालांकि कंपनी का औसत आय प्रति यूजर (एआरपीयू) लगातार पांच तिमाही से घट रहा है, जो चिंता का विषय है। पिछले साल जहां जनवरी-मार्च में यह 131.7 रुपये था, वहीं इस साल यह घटकर 126.2 रुपये रह गया। वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का एआरपीयू बढ़ गया है। 

जियो की आय में 65 फीसदी की वृद्धि

रिलायंस जियो की वित्त वर्ष 2018-19 में आय 723 करोड़ रुपये से बढ़कर 2964 करोड़ रुपये हो गई थी। इस तरह से इसकी आय में 65 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी। जियो का शुद्ध लाभ पिछले साल 510 करोड़ रुपये था, जो इस बार बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया था। 

रिलायंस का भी शुद्ध लाभ बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 10300 करोड़ रुपये से ज्यादा का शुद्ध लाभ अर्जित किया। कंपनी की आय बढ़ाने में रिटेल, मीडिया और डिजिटल बिजनेस का सबसे बड़ा हाथ रहा। कंपनी को अपने कोर बिजनेस ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में कमजोरी के बावजूद रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस में शानदार रेवेन्यू का खासा फायदा मिला। 

आय में हुआ इजाफा

रिलायंस की पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही मेंआय 1.2 लाख करोड़ रुपये थी, जो इस बार बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रुपये हो गई। वहीं शुद्ध लाभ इस बार 10362 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त में शुद्ध लाभ 9438 करोड़ रुपये था। आरआईएल की आय में 9.79 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed