सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   A team of officers from Punjab left for Lakhimpur kheri of Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी मामला: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जताया शोक, अधिकारियों का एक दल उत्तर प्रदेश रवाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sun, 03 Oct 2021 08:57 PM IST
सार

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह पहले ही किसान नेताओं के संपर्क में थे, जो उनको ताजा जानकारी उपलब्ध करवा रहे थे। इन किसानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी।

विज्ञापन
A team of officers from Punjab left for Lakhimpur kheri of Uttar Pradesh
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों के मारे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की। इन किसानों की उस समय मौत हो गई जब एक केंद्रीय मंत्री के पुत्र के काफिले की एक कार शांतिपूर्वक ढंग से विरोध कर रहे किसानों पर चढ़ गई। उधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मृतक किसानों के प्रति दुख व्यक्त किया।

Trending Videos


यह भी पढ़ें: पंजाब: अब मंत्री आशु ने साधा अमरिंदर पर निशाना, बोले- अगर उन्होंने कांग्रेस छोड़ी तो अकेले पड़ जाएंगे
विज्ञापन
विज्ञापन


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम लखीमपुर खीरी भेजी है, जिससे इस मामले से संबंधित उचित जानकारी जुटाई जा सके और पीड़ितों को हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान सड़क किनारे धरना दे रहे थे और केंद्रीय मंत्री के काफिले को काले झंडे दिखा रहे थे। यह सिर्फ प्रतीकात्मक विरोध था लेकिन मंत्री के पुत्र के काफिले में एक कार प्रदर्शनकारियों के ऊपर से गुजर गई। इससे चार किसानों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला बोले- 78 विधायकों ने लिखकर दिया, उसके बाद कैप्टन को बदला गया

पंजाब के उपमुख्यमंत्री ने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके विरुद्ध कत्ल का केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा नेता के हाथों किसानों का बेरहमी से किया गया कत्ल है जबकि किसान शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यह परीक्षा की घड़ी है। अब देखना है कि क्या वह दोषियों को गिरफ्तार करके अपने राजधर्म का पालन करते हुए किसानों के साथ न्याय करेंगे या नहीं। पीड़ितों को न्याय का वादा करते हुए रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार उनको हर अपेक्षित सहायता मुहैया करवाएगी। 

 जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो: चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की कड़ी आलोचना की। चन्नी ने कहा है कि इस दर्दनाक और अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में सभी के द्वारा निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा, जिससे पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिल सके। मुख्यमंत्री ने परमात्मा के समक्ष अरदास की है कि वह इस दुख की घड़ी में परिवार को अपूरणीय क्षति को सहने का बल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शांति दें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed