सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Case filed against 32 including 18 Pakistani citizens in Punjab

अमृतसर: सरहद पार से हो रही नशा तस्करी, 18 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 32 पर केस

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Wed, 27 Sep 2023 01:35 AM IST
विज्ञापन
सार

हाल ही में तरनतारन और अमृतसर पुलिस ने दो ड्रग तस्करी और हवाला मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था जिसमें लगभग 2 करोड़ की ड्रग मनी बरामद की गई थी। मामलों की जांच के दौरान, पाया गया कि ड्रग का पैसा हवाला नेटवर्क के माध्यम से पाकिस्तान और अफगानिस्तान भेजा जा रहा था, जिसमें कुछ आयात और निर्यात व्यापारी शामिल थे।

Case filed against 32 including 18 Pakistani citizens in Punjab
भारत-पाकिस्तान सीमा। - फोटो : फाइल
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सरहद पार पाकिस्तान से ड्रोन और नदियों के रास्ते से चल रहे नशा तस्करी के करोड़ों के कारोबार पर पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के अमृतसर विंग ने 18 पाकिस्तानी नागरिकों सहित 32 लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों में से नौ लोग वर्तमान समय में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), फ्रांस और तुर्किये में रह रहे हैं।

Trending Videos


इसके अलावा पांच तस्कर लुधियाना व अमृतसर के रहने वाले हैं। तस्करी में नशीले सामान की कमाई हवाला के जरिए दुबई के रास्ते पाकिस्तान, अफगानिस्तान भेजी जा रही है, जिसका इस्तेमाल पंजाब में स्लीपर सेल को फडिंग के अलावा भारत विरोधी गतिविधियां में होता है। वहीं अब एसएसओसी केंद्रीय जेल फतेहपुर में बंद तस्कर विनय अग्रवाल को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। इससे कई अन्य कड़ियां खुलने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसएसओसी के डीएसपी हरिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के कुख्यात तस्कर आरिफ, आसिफ, सादिक, चौधरी अकरम, हैदर, रुस्तम, मिर्जा, नासिर, इमरान शाह, इम्तियाज, मीयां, बिलाल, मन्ने शाह, भोला संधू, अब्दुल हमीद बग्गा, जावेद, असलम, शेरा पाक सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर हिंद-पाक बार्डर पर बड़े स्तर पर हेरोइन तस्करी का नेटवर्क चला रहे हैं। 

हेरोइन की बड़ी खेप विदेशों में बैठे तस्कर किंदरबीर सिंह उर्फ सन्नी दयाल निवासी अमेरिका, गुरजंट सिंह उर्फ भोलू निवासी अमेरिका, राजेश कुमार उर्फ सोनू अमेरिका, सतानम सिंह उर्फ सत्ता व गुरलाल सिंह निवासी दुबई, तनवीर बेदी निवासी समाध रोड विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया, रणदीप सिंह उर्फ रोमी निवासी आस्ट्रेलिया, विनोद कुमार उर्फ फ्रांस, नवप्रीत सिंह उर्फ तुर्कीये के जरिए भेजते है।

इनकी मदद से भारत में बैठे हवाला ऑपरेटर अक्षय छाबड़ा निवासी लुधियाना, विनय अग्रवाल केंद्रीय, नवीन भाटिया निवासी मेडिकल एक्क्लेव, लवजीत सिंह निवासी धुन ढाई वाला तरनतारन, मनजीत सिंह निवासी गांव पत्ती सलीक की धुन ढाई वाला तरनतारन के जरिये भारत में हेरोइन सप्लाई व हवाला का नेटवर्क चला रहे हैं। सूचना है कि हेरोइन की खेप का एक बड़ा हिस्सा पंजाब में ही खप जाता है और कुछ हिस्सा दिल्ली व अन्य शहरों में सप्लाई किया जाता है।

ऐसे होता है भारत के खिलाफ पैसे का आरोप

एफआईआर में साफ है कि हेरोइन की आय का एक हिस्सा पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा पंजाब और अन्य स्थानों में स्लीपर सेल को वित्त पोषित करने के लिए उपयोग किया जा रहा है। इस पैसे का इस्तेमाल पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों द्वारा भारत विरोधी अभियानों के लिए भी किया जा रहा है।

ऐसे मामला आया पकड़ में

हाल ही में तरनतारन और अमृतसर पुलिस ने दो ड्रग तस्करी और हवाला मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था जिसमें लगभग 2 करोड़ की ड्रग मनी बरामद की गई थी। मामलों की जांच के दौरान, पाया गया कि ड्रग का पैसा हवाला नेटवर्क के माध्यम से पाकिस्तान और अफगानिस्तान भेजा जा रहा था, जिसमें कुछ आयात और निर्यात व्यापारी शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed