{"_id":"64981643e4b281fe6007cdd5","slug":"five-month-old-fetus-found-flowing-in-drain-in-panipat-2023-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: नाली में बहता मिला पांच माह का भ्रूण, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panipat News: नाली में बहता मिला पांच माह का भ्रूण, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 25 Jun 2023 05:17 PM IST
विज्ञापन
सार
पिंटू ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी है और कहा कि किसी महिला ने बच्चे की पहचान छिपाने के लिए गर्भपात कराकर उसे नाली में फेंक दिया। पुलिस ने पिंटू की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पानीपत की चांदनीबाग कॉलोनी में एक नाली में पांच माह का भ्रूण बहता मिला। जिसे देख कॉलोनी के एक युवक ने उसे नाली से बाहर निकाला और मामले की सूचना चांदनीबाग थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
सनौली रोड चांदनीबाग कॉलोनी निवासी पिंटू ने बताया कि वह 24 जून को शाम पांच बजे अपने घर के बाहर बैठा था। उसने घर के पास नाली में देखा कि एक भ्रूण बहता जा रहा था, जो करीब पांच माह का था। इसके बाद उसने भ्रूण को नाली से निकाला और पुलिस को मामले की सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया। वहीं पिंटू ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी है और कहा कि किसी महिला ने बच्चे की पहचान छिपाने के लिए गर्भपात कराकर उसे नाली फेंक दिया। पुलिस ने पिंटू की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।