{"_id":"62f10a58fc0c4571b7665e64","slug":"people-caught-person-who-cheated-by-calling-himself-an-officer-of-home-ministry","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: गृह मंत्रालय का अधिकारी बन की चार करोड़ की ठगी, लोगों ने दबोचा, जमकर धुनाई भी की","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: गृह मंत्रालय का अधिकारी बन की चार करोड़ की ठगी, लोगों ने दबोचा, जमकर धुनाई भी की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 08 Aug 2022 06:47 PM IST
विज्ञापन
सार
जालंधर में गृह मंत्रालय का अधिकारी बता ठगी करने के आरोपी को लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर दी। बाद में पुलिस छुड़ाकर थाने ले गई। इस मामले की जांच पुलिस ने आरंभ कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
गृह मंत्रालय का अफसर बता विदेश भेजने के नाम पर चार करोड़ की ठगी करने वाले एजेंट को लोगों ने देवी तालाब मंदिर में माथा टेकने आने के वक्त पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पुलिस मुलाजिम भी मौजूद थे लेकिन लोगों ने वर्दी की परवाह न करते हुए जमकर धुनाई की। किसी तरह से आरोपी एजेंट को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस मुलाजिम थाने में पहुंचे।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस ने आरोपी एजेंट को संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया है। जालसाज एजेंट की पहचान मेहतपुर निवासी 70 वर्षीय परविंदर के रूप में हुई है। मौके पर जमकर हंगामा भी हुआ और इस दौरान एक पीड़ित सोमनाथ निवासी जालंधर ने बताया कि एजेंट परविंदर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में किसान भवन के पास मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह अपने आपको गृह मंत्रालय का अधिकारी बता रहा था और उसके ठाठ बाठ भी अधिकारियों की तरह ही थे। परविंदर ने उनको बताया कि उसकी अच्छी सेटिंग है, जिसका इस्तेमाल कर वह यूरोप का वीजा लगवा सकता है। सोमनाथ का कहना है कि वह परविंदर के झांसे में आ गया और उसने बेटे को पुर्तगाल भेजने के नाम पर उसे आठ लाख रुपये दिए।
वहीं एक महिला का कहना था कि उसने कनाडा भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये दिए थे। इस तरह से परविंदर ने करीब चार करोड़ रुपये की ठगी कर ली और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। सोमवार को उनको पता चला कि परविंदर देवी तालाब मंदिर में है। इसके बाद उन्होंने तत्काल अपने साथियों को वहां बुलाया और आरोपी को खुद ही काबू कर लिया। डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसकी जांच की जा रही है।