{"_id":"68d37a68d6deb54ba4085b44","slug":"goldy-brar-rohit-godara-vs-lawrence-bishnoi-gang-rivalry-intensifies-know-details-in-hindi-2025-09-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'लॉरेंस गद्दार है': गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा बनाम बिश्नोई, वर्चस्व की जंग और गहरी; पोस्ट में लिखा देशद्रोही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'लॉरेंस गद्दार है': गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा बनाम बिश्नोई, वर्चस्व की जंग और गहरी; पोस्ट में लिखा देशद्रोही
कुलदीप शुक्ला, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 24 Sep 2025 11:10 AM IST
सार
कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी गैंगस्टर रोहित गोदारा बनाम लॉरेंस बिश्नोई के बीच वर्चस्व की जंग और गहरी हो रही है। गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने एफबी पर लॉरेंस को गद्दार और देशद्रोही बताया है। हरियाणा का साइबर सेल अलर्ट है।
विज्ञापन
Goldy Brar-Rohit Godara
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अपराध जगत में गैंगस्टरों के बीच वर्चस्व की जंग गहराती नजर आ रही है। कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बने फेसबुक (एफबी) एकाउंट से एक पोस्ट वारयल हो रही है।
इसमें लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी हरी बॉक्सर पर सीधा हमला बोलते हुए लॉरेंस को गद्दार और देशद्रोही करार बताते हुए उस पर विदेशी खुफिया एजेंसियों को भारतीय गैंगस्टरों की गुप्त जानकारी देने का आरोप लगाया गया है।
कुख्यात गैंगस्टरों की जुबानी जंग के मद्देनजर कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हरियाणा के साइबर सेल ने अपराधियों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पैनी नजर बना रखी है ताकि किसी भी अनहोनी या गैंगवार की स्थिति को रोका जा सके।
एक समय उत्तर भारत के अपराध परिदृश्य में गोगी-गोल्डी-लॉरेंस गठबंधन का सिक्का चलता था। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में वसूली, सुपारी किलिंग और अवैध हथियारों के कारोबार पर इनका दबदबा था।
Trending Videos
इसमें लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी हरी बॉक्सर पर सीधा हमला बोलते हुए लॉरेंस को गद्दार और देशद्रोही करार बताते हुए उस पर विदेशी खुफिया एजेंसियों को भारतीय गैंगस्टरों की गुप्त जानकारी देने का आरोप लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुख्यात गैंगस्टरों की जुबानी जंग के मद्देनजर कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हरियाणा के साइबर सेल ने अपराधियों के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पैनी नजर बना रखी है ताकि किसी भी अनहोनी या गैंगवार की स्थिति को रोका जा सके।
एक समय उत्तर भारत के अपराध परिदृश्य में गोगी-गोल्डी-लॉरेंस गठबंधन का सिक्का चलता था। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में वसूली, सुपारी किलिंग और अवैध हथियारों के कारोबार पर इनका दबदबा था।
साल 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का श्रेय गोल्डी और लॉरेंस गुट ने लिया था। इसी बीच पैसों की हिस्सेदारी, प्रभुत्व की लड़ाई और एक-दूसरे पर मुखबिरी के शक ने इस गठजोड़ को तोड़ दिया।
अपराध का जाल और नेटवर्क
गोल्डी बराड़ कनाडा से बैठकर अपना नेटवर्क चलाता है। वहीं रोहित गोदारा बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता है। अब वह दुबई और नेपाल के जरिए अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा है। दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल से अपने गुर्गों को आदेश देता है जबकि हरी बॉक्सर हरियाणा में वसूली और रंगदारी की कमान संभाले हुए है। हथियारों की तस्करी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब सीमा से होती है और उसकी सप्लाई चेन हरियाणा से गुजरती है।
गोल्डी बराड़ कनाडा से बैठकर अपना नेटवर्क चलाता है। वहीं रोहित गोदारा बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता है। अब वह दुबई और नेपाल के जरिए अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा है। दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल से अपने गुर्गों को आदेश देता है जबकि हरी बॉक्सर हरियाणा में वसूली और रंगदारी की कमान संभाले हुए है। हथियारों की तस्करी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब सीमा से होती है और उसकी सप्लाई चेन हरियाणा से गुजरती है।
हरियाणा क्यों है केंद्र में
हरियाणा का भूगोल इसे गैंगस्टरों के लिए सुरक्षित गलियारा बनाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग, एनसीआर की नजदीकी और सीमावर्ती जिलों में कमजोर निगरानी तस्करों के लिए मुफीद माहौल तैयार करती है। यही वजह है कि प्रदेश गैंगवार की जमीन बार-बार बनता है।
हरियाणा का भूगोल इसे गैंगस्टरों के लिए सुरक्षित गलियारा बनाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग, एनसीआर की नजदीकी और सीमावर्ती जिलों में कमजोर निगरानी तस्करों के लिए मुफीद माहौल तैयार करती है। यही वजह है कि प्रदेश गैंगवार की जमीन बार-बार बनता है।
एनकाउंटर में मारे जा रहे गुर्गे फिर भी विदेश में बैठे आका नए गुर्गे कर रहे तैयार
हरियाणा पुलिस व एसटीएफ ने कई बार एनकाउंटर में इन बड़े अपराधियों के गुर्गों को मारा है। इसके बावजूद विदेश में बैठे सरगना वर्चुअल नेटवर्क और सोशल मीडिया की आड़ में अपने नए गुर्गों को सक्रिय कर देते हैं। स्पष्ट है कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा बनाम लॉरेंस बिश्नोई और हरी बॉक्सर का यह टकराव हरियाणा में अपराध जगत की नई जंग छेड़ चुका है।
हरियाणा पुलिस व एसटीएफ ने कई बार एनकाउंटर में इन बड़े अपराधियों के गुर्गों को मारा है। इसके बावजूद विदेश में बैठे सरगना वर्चुअल नेटवर्क और सोशल मीडिया की आड़ में अपने नए गुर्गों को सक्रिय कर देते हैं। स्पष्ट है कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा बनाम लॉरेंस बिश्नोई और हरी बॉक्सर का यह टकराव हरियाणा में अपराध जगत की नई जंग छेड़ चुका है।
कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले भी बोल चुके हैं कि बदमाश या तो हरियाणा छोड़ दें या बदमाशी। अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाने के लिए पुलिस को सीएम ने फ्री-हैंड दे रखा है।
फेसबुक पर यह पोस्ट डाली गई
फोसबुक पर डाली गई पोस्ट में लिखा गया है कि मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार। आपको बता दूं कि हमारे खिलाफ ये (हरी बॉक्सर) शराब पीकर उसके कहने पर गलत पोस्ट करता है। सुबह ये हमसे माफी मांगता है। उस (लॉरेंस बिश्नोई) की औकत नहीं हमसे लड़ने की। ये (लॉरेंस) इससे बड़ा चोर और गद्दार है।
फोसबुक पर डाली गई पोस्ट में लिखा गया है कि मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार। आपको बता दूं कि हमारे खिलाफ ये (हरी बॉक्सर) शराब पीकर उसके कहने पर गलत पोस्ट करता है। सुबह ये हमसे माफी मांगता है। उस (लॉरेंस बिश्नोई) की औकत नहीं हमसे लड़ने की। ये (लॉरेंस) इससे बड़ा चोर और गद्दार है।
इसने देश के साथ गद्दारी की है। इसने अमेरिका की एजेंसी से मिलकर अपने भाई (अनमोल) को बचाया और अब देश की खुफिया बातें एजेंसियों को देता है। हम जितने भी भाई बाहर बैठे है उन सब की मुखबरी करता है। ये (सलमान खान) के नाम का जो फेम लेता रहता है। ये खुद हमको कहता आया है कि भाई फेम के लिए इसको मारना है।