Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
Congress workers laid siege to the Municipal Corporation office in Manimajra.
{"_id":"6927fac6c2eff89f2e09e193","slug":"video-congress-workers-laid-siege-to-the-municipal-corporation-office-in-manimajra-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"मनीमाजरा में नगर निगम कार्यालय का कांग्रेसियों ने किया घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनीमाजरा में नगर निगम कार्यालय का कांग्रेसियों ने किया घेराव
पिछले एक साल से परेशान मनीमाजरा के लोगों की समस्या को लेकर वीरवार सुबह कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में मनीमाजरा स्थित नगर निगम के उप कार्यालय का घेराव किया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सरजीत सिंह ढिल्लो ने की। उनके साथ मनीमाजरा की महिला पार्षद दर्शन रानी भी मौजूद रही। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के अधिकारियों और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सरजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पिछले एक साल में मनीमाजरा नगर निगम कार्यालय में इंचार्ज जॉइंट कमिश्नर पांच बदल गए लेकिन किसी ने भी मन माजरा के लोगों की एनओसी की फाइलों को नहीं निकला है। जिसके चलते आज 300 फाइनल पेंडिंग पड़ी हैं। वहीं मनीमाजरा के लोगों को पानी के कनेक्शन भी मुहैया नहीं करवाई जा रहे हैं। उसके लिए भी कई तरह की शर्तें रखी गई है जो कि स्थानीय लोगों के लिए किसी भी सूरत में पूरी करना नामुमकिन है।
एरिया पार्षद दर्शन रानी का कहना है कि उन्होंने कई बार कमिश्नर को और अन्य नगर निगम के अधिकारियों को मिलकर मनीमाजरा के लोगों की एनओसी की फाइनल निकालना और पानी के कनेक्शन जल्द से जल्द मुहैया करवाने के लिए कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते आज लोगों में रोष है और इसी लिए कांग्रेस पार्टी ने यह प्रदर्शन करके मनीमाजरा ऑफिस का घेराव किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।