{"_id":"659e9a484d29dd16c60cdcb7","slug":"haryana-cm-manohar-lal-honored-arjun-awardee-players-2024-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana News: अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों को सीएम ने किया सम्मानित, बोले- गांवों में खेल ढांचा किया जाएगा मजबूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana News: अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों को सीएम ने किया सम्मानित, बोले- गांवों में खेल ढांचा किया जाएगा मजबूत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 10 Jan 2024 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी और कोच को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से गांवों में खेलों को बढ़ावा देने के विषय में सुझाव मांगे।

खिलाड़ियों के साथ सीएम मनोहर लाल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत प्रदेश के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी व कोच बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कुश्ती खिलाड़ी सुनील कुमार और अंतिम पंघाल व गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों से सुझाव मांगे कि किस प्रकार से हरियाणा में खेलों को और बढ़ावा दिया जा सकता है। मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव स्तर पर खेल ढांचे को मजबूत किया जा सके। जिला खेल अधिकारियों के माध्यम से गांवों में खेल के सामान की आवश्यकता के बारे में जानकारी मांगी गई है। मांग आने के बाद ग्राम पंचायतों के माध्यम से खेलों का सामान उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर पूर्व ओलंपियन योगेश्वर दत्त, खेल विभाग के उप-निदेशक गिरीराज सिंह, अर्जुन अवार्डी कोच रोहताश दहिया, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महावीर सिंह, अर्जुन अवार्डी सुनील कुमार, कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता अनिल कुमार, ध्यानचंद अवार्डी कुलदीप मलिक, ओलंपिक रेफरी अशोक कुमार, अर्जुन अवार्डी अंशुल मलिक, अर्जुन अवार्डी सरिता मोर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीतिका, श्वेता व विशाल कालीरमन मौजूद रहे।