{"_id":"6964a006df944b532f03fc5e","slug":"jaideep-rathi-murder-case-search-for-remains-continues-in-canal-interrogation-of-accused-intensifies-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"जयदीप राठी हत्याकांड: नहर में अवशेषों की तलाश जारी, आरोपियों से पूछताछ तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जयदीप राठी हत्याकांड: नहर में अवशेषों की तलाश जारी, आरोपियों से पूछताछ तेज
Video Desk Amar Ujala Dot Com Published by: चंद्रप्रकाश नीरज Updated Mon, 12 Jan 2026 12:47 PM IST
Link Copied
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी की हत्या के मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है। पांच दिन से कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर का पानी कम कराकर अवशेषों की तलाश की जा रही है। जहां से गोताखोरों को कुछ अवशेष मिले हैं। लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि यह अवशेष किनके हैं। अवशेषों को डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा। सोमवार को आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी का रिमांड समाप्त हो रहा है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर फिर से रिमांड पर ले सकती है। इसके साथ ही पहले जेल गए चार आरोपियों को भी प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाना है। जयदीप राठी की 27 दिसंबर को अगवा कर हत्या कर दी गई थी। उसी समय से पुलिस लगातार हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी है। पुलिस ने चार जनवरी को आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी को यमुनानगर के चाहरवाला गांव से गिरफ्तार किया था। जस्सी से पूछताछ के बाद जयदीप ही हत्या होने की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी थी। पूछताछ में जस्सी ने बताया था कि उसने अपनी साथी जलजीत उर्फ भोला व गुरदर्शन के साथ मिलकर जयदीप की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद शव को जलाकर कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर में फेंक दिया था। पांच जनवरी को पुलिस ने आरोपी जस्सी को अदालत में पेश कर आठ दिन का रिमांड लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। इसके साथ ही पुलिस ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। पांच दिन से लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन में नहर के पानी को कम जयदीप के शव के अवशेष तलाश किए गए हैं। जिसमें पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस की तलाश पूरी नहीं हुई है। पुलिस ने जस्सी और दूसरे आरोपी गुरदर्शन से एक साथ पूछताछ की गई। घटनास्थल की निशानदेही कराने से लेकर कई भौतिक साक्ष्य जुटाए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।