{"_id":"6956a47cb99f6f3f770ff62e","slug":"accused-arrested-in-connection-with-murder-of-a-young-man-in-saja-in-bemetara-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bemetara: साजा में युवक की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, विवाद के बाद लोहे की रॉड से किया था हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bemetara: साजा में युवक की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, विवाद के बाद लोहे की रॉड से किया था हमला
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 23 Jan 2026 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार
साजा थाना प्रभारी टीआई सत्यप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी अश्वनी सतनामी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेमेतरा पुलिस ने गुरुवार को हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आपसी विवाद के बाद एक युवक के ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
मामला साजा थाना क्षेत्र के जांता का गांव है। साजा थाना प्रभारी टीआई सत्यप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी अश्वनी सतनामी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहा था। उसी समय नरेश डेहरे ने इसके साथ लड़ाई झगड़ा कर गांव वालों के सामने बहुत बेइज्जती किया। इसी के चलते वह उसकी हत्या करने का मौका तलाश रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब नरेश डेहरे देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में लोहे की रॉड से नरेश डेहरे के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे नरेश के सिर के पीछे गंभीर चोट आई और मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी अश्वनी सतनामी पिता रोहित उम्र 20 वर्ष, निवासी जांता थाना साजा जिला बेमेतरा को गुरुवार को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया है।