रायपुर सड़क हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मंजूर
Raipur Road accident News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने खरोरा क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।


विस्तार
Raipur Road accident News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने खरोरा क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इस दुखद घटना में 13 लोगों की मृत्यु तथा 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साय ने कहा कि खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री साय ने घायलों के समुचित उपचार के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
जानें कैसे हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर दूर खरोरा के पास बीती रात डेढ़ बजे के आस-पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। देर रात मिनी ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हुए हैं। ट्रक में सवार ये सभी लोग छठी कार्यक्रम मनाकर लौट रहे थे तभी बंगोली में रायपुर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।
खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को…— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 12, 2025
मिनी ट्रक जैसे ही खरोरा क्षेत्र में पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, 1 बच्चा और 6 माह की एक शिशु शामिल हैं। हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।