सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Gorella-Pendra-Marwahi News ›   blood-soaked body found in the courtyard of house in Gaurela

छत्तीसगढ़ में 'क्रूर' हत्या: घर के आंगन में खून से लथपथ मिला शव, ग्रामीणों में दहशत; गांव में भय का माहौल

अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला, पेंड्रा मरवाही Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 01 Jan 2026 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार

गौरेला थाना क्षेत्र के बरवासन गांव के लमरा टोला में एक युवक की क्रूरतापूर्वक हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान चंद्रभान सिंह के रूप में हुई है। उसका शव घर के सामने आंगन में खून से लथपथ मिला, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

blood-soaked body found in the courtyard of house in Gaurela
गौरेला में युवक की निर्मम हत्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गौरेला थाना क्षेत्र के बरवासन गांव अंतर्गत लमरा टोला में एक युवक की बेरहमी से की गई हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतक की पहचान चंद्रभान सिंह के रूप में हुई है, जिसका शव उसके घर के सामने आंगन में खून से लथपथ अवस्था में मिला। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, आज सुबह जब ग्रामीणों ने चंद्रभान सिंह के घर के सामने आंगन में उसका शव देखा तो उन्हें तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचित किया। शव पर चोट के कई गहरे निशान पाए गए, जिससे यह स्पष्ट है कि युवक पर अत्यंत क्रूरता से हमला किया गया था। घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में खून बिखरा हुआ था, जो हमले की भयावहता को दर्शाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना मिलते ही गौरेला थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। प्राथमिक अनुमान है कि किसी धारदार हथियार से यह वारदात अंजाम दी गई है। पुलिस आपसी रंजिश, पुराने विवाद या अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है।
 

ग्रामीण इलाकों में दहशत
इस नृशंस हत्या की घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण भयभीत हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, गौरेला पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। ताकि इस जघन्य अपराध के पीछे के सच का पता लगाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed