{"_id":"6954ef82951af5765c030497","slug":"floating-restaurants-and-shikaras-launched-at-maliniya-reservoir-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"GPM News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पर्यटन को पंख, मलिनिया जलाशय में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और शिकारा का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पर्यटन को पंख, मलिनिया जलाशय में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और शिकारा का शुभारंभ
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 31 Dec 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नए साल की शुरुआत के साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पर्यटन के क्षेत्र में एक नई सौगात मिली है। जिला प्रशासन ने मलिनिया जलाशय में एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, तीन स्पीड बोट और एक शिकारा का लोकार्पण कर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान किया है। इस पहल से जिले ने पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है।
Trending Videos
अपनी नैसर्गिक सुंदरता, हरियाली, पहाड़ों और जलाशयों के लिए पूरे प्रदेश में विशेष पहचान रखने वाले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इन्हीं संभावनाओं को साकार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मलिनिया जलाशय में शुरू किया गया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अपने आप में अनूठा है और यह जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी पहला ऐसा प्रयास है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मलिनिया जलाशय में शुरू किया गया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जिले ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलों में अपने आप में अनूठा और पहला प्रयास है। प्रशासन का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचल के लोगों और पर्यटकों को जिले के भीतर ही कश्मीर की डल झील जैसा अनुभव मिल सके। इसके साथ ही स्पीड बोट और शिकारा के माध्यम से जल पर्यटन और रोमांचक अनुभव का आनंद भी लोग उठा सकेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि नए वर्ष के अवसर पर इस पहल को स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के जिलों से आने वाले पर्यटकों का भी अच्छा प्रतिसाद मिलेगा।
इस परियोजना से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और नौका विहार की सुविधा से मलिनिया जलाशय आने वाले समय में जिले का प्रमुख पर्यटन केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।