{"_id":"697e180bdb46ca00c8046793","slug":"accused-arrested-in-case-of-fraud-of-ten-lakh-rupees-in-name-of-job-in-jagdalpur-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur News: आश्रम अधीक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, फार्मासिस्ट गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur News: आश्रम अधीक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, फार्मासिस्ट गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:26 PM IST
विज्ञापन
सार
आश्रम अधीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक फार्मासिस्ट ने 10 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को कोंडागांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आश्रम अधीक्षक के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक फार्मासिस्ट ने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। नौकरी न लगने पर बार-बार कहने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी को कुम्हारपारा निवासी अनंत राम कश्यप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम बड़ेकनेरा निवासी प्रमोद सिंह भार्गव, जो कि एक फार्मासिस्ट है, ने उन्हें बताया कि उसका जीजा व्यापम का अधिकारी है। इसी बात का फायदा उठाकर प्रमोद सिंह ने प्रार्थी की बेटी और भांजी को आश्रम अधीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 10 लाख रुपये ऐंठ लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की। टीम ने आरोपी प्रमोद सिंह भार्गव को कोंडागांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
