कोरबा: वैभव होम्स परिसर में घुसकर 18 गाड़ियों पर तोड़फोड़, पुलिस ने दबोचा, वहीं छात्रों के दो गुटों में मारपीट
वैभव होम्स परिसर में बीती रात डेढ़ दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं छात्रों के दो गुटों में मारपीट का वीडियो सामने आया है। जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
विस्तार
कोरबा के मानिकपुर चौकी अंतर्गत शहर के मध्य मुड़ापार शारदा विहार क्षेत्र में निर्मित वैभव होम्स परिसर में बीती रात डेढ़ दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। यहां निवासरत लोगों ने बताया है कि रात लगभग डेढ़ से 2:00 बजे के बीच एक युवक हाथ में रॉड लेकर अंदर घुसा और वहां खड़ी गाड़ियों के कांच एक के बाद एक तोड़ता चला गया। आवाज सुनकर जब कॉलोनी के लोग बाहर आए तो युवक पीछे के दरवाजे से निकल भागा। रात में घटना को अंजाम देने के बाद युवक फिर से सुबह इस कॉलोनी में आया और उत्पात मचाने की कोशिश कर रहा था फिर से वह लोगों को देख मौके से फरार हो गया।
वैभव होम्स परिसर के अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि रात को घटना की जानकारी मानिकपुर चौक की पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और सुबह फिर से युवक आकर इस तरह से घटना को अंजाम देने की कोशिश किया है जिससे लोग सभी डरे समय हुए हैं ऐसे लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो लोगों को खतरा है।
सुरक्षा कर्मी भरत लाल ने बताया कि रात के युवक लोहे का रात रखा हुआ था जिससे वह पहले हमला करने की कोशिश किया और अचानक से अंदर घुसने के बाद एक के बाद एक लगभग 18 गाड़ियों को तोड़फोड़ करने लगा। वही युवक के रात में ही टीपी नगर और आसपास क्षेत्र में भी उत्पात मचा रहा था सुबह के वक्त फिर से सीएसईबी में घटना को अंजाम दे रहा था जहां सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। मानिकपुर चौकी में पदस्थ एएसआई अमर जायसवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दीपू भारती नाम है जो एसईसीएल में सुरक्षा कर्मी है कुछ साल पहले ही चिरमिरी क्षेत्र से ट्रांसफर होकर कोरबा आया हुआ है और दादर में किराए के मकान पर रहता है। इसके खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
छात्रों के दो गुटों में मारपीट
कोरबा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत फेस 1 में बीती रात स्कूल में पढ़ने वाले दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि फेस वन मैदान में दो गुट एकत्रित हुए उसके बाद दोनों एक दूसरे पर जमकर हाथ लात और मुक्के से मारपीट करने लगे यही नहीं एक स्कूली बच्चों ने तो चूड़े से दूसरे स्कूली बच्चों के सिर पर दे मारा जिसके बाद वह घायल हो गया। स्कूली बच्चों के मारपीट की घटना को देख स्थानी लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही शुरू की गई।
बताया जा रहा है कि लगभग 12 से 15 की संख्या में स्कूली बच्चे थे जो पुराने विवाद को लेकर फिर से विवाद करने लगे और मारपीट की घटना सामने आई वहीं कुछ लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग खड़े हुए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में आगे जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वही बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि नाबालिग बच्चों में मारपीट की घटना दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं कहीं ना कहीं बच्चों के पालक भी इसके जिम्मेदार हैं। स्कूली बच्चों के माता-पिता को ध्यान रखने की जरूरत है कि वह स्कूल जा रहे हैं कि नहीं और जा भी रहे हैं तो क्या कर रहे हैं इसके अलावा जो परिजन स्कूली बच्चों को बाइक देकर स्कूल भेजते हैं वह भी कहीं ना कहीं गलत है क्योंकि आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं जिसमें नाबालिग भी जिम्मेदार होते हैं। मारपीट करने वाले स्कूली बच्चों की उम्र लगभग 14 से 17 साल बताई जा रही है। इससे पहले भी स्कूली बच्चों के द्वारा मारपीट की घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत हेलीपैड में सामने आ चुका है जहां स्कूल प्रबंधन को पुलिस के द्वारा फटकार लगाई गई थी। स्कूल प्रबंधन को भी चाहिए कि बच्चे स्कूल आने के बाद स्कूल में है भी कि नहीं और उनकी गतिविधियां किस तरह है।