{"_id":"692bca5de77071832b019f9e","slug":"video-video-an-eight-foot-long-python-appears-in-field-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: मैदान में निकला आठ फीट लंबा अजगर, इलाके में मच गया हड़कंप; स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: मैदान में निकला आठ फीट लंबा अजगर, इलाके में मच गया हड़कंप; स्नैक कैचर ने किया रेस्क्यू
कोरबा ब्यूरो
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:08 AM IST
Link Copied
शनिवार शाम प्रगति नगर स्थित मटका फोड़ मैदान में एक विशालकाय अजगर के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लगभग 8 फीट लंबा यह अजगर उस समय मैदान में मौजूद बच्चों और अन्य लोगों के लिए भय का कारण बना, जब वे खेल रहे थे या टहल रहे थे। जानकारी के अनुसार, प्रगति नगर एसईसीएल कॉलोनी के बीचों-बीच स्थित इस मैदान में उस समय काफी लोग मौजूद थे। अचानक एक विशालकाय अजगर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्नैक कैचर की टीम को सूचित किया गया।
राहगीरों ने जैसे ही विशालकाय अजगर को देखा, उन्होंने नगर पालिका दीपका के पार्षद अरुणीश तिवारी को इसकी सूचना दी। पार्षद तिवारी ने तुरंत क्षेत्र के समाजसेवी गुलशन जायसवाल को भी घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही गुलशन जायसवाल अपने साथियों के साथ फौरन मौके पर पहुंचे। बिना कोई जोखिम लिए, उन्होंने अत्यंत सावधानीपूर्वक अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
समाजसेवी गुलशन जायसवाल और उनकी टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से एक बोरी में रखा और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू होने के बाद ही आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस रेस्क्यू अभियान में गुलशन जायसवाल के साथ उनके कई साथी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
समाजसेवी गुलशन जायसवाल ने बताया कि अजगर चूहे का शिकार करने के बाद कुंडली मारकर बैठा हुआ था। समय रहते उस पर नजर पड़ जाने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। उन्होंने यह भी बताया कि एसईसीएल कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में सांप निकलने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है, जिससे वन्यजीवों का आबादी वाले इलाकों में आना-जाना लगा रहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।