{"_id":"697255c1eac88d04c20816fe","slug":"ten-soldiers-martyred-in-an-army-vehicle-accident-in-doda-at-jammu-and-kashmir-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना में 10 जवान शहीद: सीएम साय ने जताया शोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना में 10 जवान शहीद: सीएम साय ने जताया शोक
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:22 PM IST
विज्ञापन
सार
छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से 10 वीर जवानों के शहीद होने को अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक बताते हुए इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सीएम विष्णुदेव साय
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से 10 वीर जवानों के शहीद होने को अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक बताते हुए इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत वीर सैनिकों की आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की असीम शक्ति दें। उन्होंने हादसे में घायल सभी जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र इन वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव स्मरण रखेगा और संकट की इस घड़ी में देश उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।
