{"_id":"6471ee73c7d654a8070cc277","slug":"bcci-will-decide-venues-of-icc-50-over-world-cup-2023-after-ipl-final-on-may-28-bcci-sources-2023-05-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ODI WC 2023: आईपीएल खत्म होते ही विश्व कप की तैयारी में जुटेगा बीसीसीआई, जून में जारी होगा शेड्यूल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ODI WC 2023: आईपीएल खत्म होते ही विश्व कप की तैयारी में जुटेगा बीसीसीआई, जून में जारी होगा शेड्यूल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 27 May 2023 09:05 PM IST
विज्ञापन
सार
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को है। इसके बाद बीसीसीआई वनडे विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएगा। पहले हर मैच के लिए स्टेडियम का चयन किया जाएगा। इसके बाद स्टेडियम की मरम्मत की जाएगी।

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। इसके लिए बीसीसीआई आईपीएल के बाद तैयारी शुरू करेगा। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को है। इसके बाद बीसीसीआई उन मैदानों का चयन करेगा, जहां वनडे विश्व कप के मुकाबले होंगे। इस मैदानों का चयन करने के बाद स्टेडियम की मरम्मत भी की जाएगी। भारतीय टीम सात जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसी दौरान वनडे विश्व कप का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वनडे विश्व कप का आयोजन 12 मैदानों पर होगा। टूर्नामेंट का पहला और आखिरी मैच गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में होगा। पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा। वहीं, 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद के मैदान में होगा। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो सकता है। 2023 वनडे विश्व कप के मैच अहमदाबाद के अलावा कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई में हो सकते हैं। इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले होंगे।
मैदानों की मरम्मत करेगा बीसीसीआई
बीसीसीआई ने इस साल देश में होने वाले वनडे विश्वकप से पहले पांच स्टेडियमों की हालात सुधारने का फैसला किया है। इन स्टेडियमों के नवीनीकरण में वह 502.92 करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्रशंसकों की असुविधाओं को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बाद बीसीसीआई ने स्टेडियमों का नवीनीकरण कराने का फैसला किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फरवरी-मार्च में टेस्ट मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गंदे टॉयलेट को लेकर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया काफी आलोचना की थी और बीसीसीआई से शिकायत की थी। इसलिए अरुण जेटली स्टेडियम में उन पांच स्टेडियम में शामिल हैं जिसका नवीनीकरण होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वनडे विश्व कप का आयोजन 12 मैदानों पर होगा। टूर्नामेंट का पहला और आखिरी मैच गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में होगा। पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा। वहीं, 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद के मैदान में होगा। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो सकता है। 2023 वनडे विश्व कप के मैच अहमदाबाद के अलावा कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई में हो सकते हैं। इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैदानों की मरम्मत करेगा बीसीसीआई
बीसीसीआई ने इस साल देश में होने वाले वनडे विश्वकप से पहले पांच स्टेडियमों की हालात सुधारने का फैसला किया है। इन स्टेडियमों के नवीनीकरण में वह 502.92 करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्रशंसकों की असुविधाओं को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बाद बीसीसीआई ने स्टेडियमों का नवीनीकरण कराने का फैसला किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फरवरी-मार्च में टेस्ट मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गंदे टॉयलेट को लेकर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया काफी आलोचना की थी और बीसीसीआई से शिकायत की थी। इसलिए अरुण जेटली स्टेडियम में उन पांच स्टेडियम में शामिल हैं जिसका नवीनीकरण होगा।
स्टेडियम | शहर | लागत (रुपये में) |
अरुण जेटली स्टेडियम | दिल्ली | 100 करोड़ |
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम | हैदराबाद | 117.17 करोड़ |
ईडन गार्डन्स | कोलकाता | 127.47 करोड़ |
पीसीए स्टेडियम | मोहाली | 79.46 करोड़ |
वानखेड़े स्टेडियम | मुंबई | 78.82 करोड़ |