{"_id":"64756a2d96354b2f560dbfbf","slug":"different-shades-of-ms-dhoni-csk-captain-mood-swings-during-ipl-2023-final-last-over-drama-ravindra-jadeja-2023-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023 Final: दो गेंदों में चाहिए थे 10 रन तो उदास दिखे धोनी, जडेजा ने दिलाई जीत तो माही ने गोद में उठाया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023 Final: दो गेंदों में चाहिए थे 10 रन तो उदास दिखे धोनी, जडेजा ने दिलाई जीत तो माही ने गोद में उठाया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 30 May 2023 08:45 AM IST
विज्ञापन
सार
चेन्नई की पारी की जब दो गेंदें बची थीं तो धोनी ने आखें बंद कर ली थीं और वह काफी उदास दिख रहे थे। हालांकि, इसके बाद जडेजा ने कमाल कर दिया। धोनी भी अपनी खुशी जाहिर किए बिना नहीं रह सके।

धोनी पहले उदास दिखे, फिर जीत के बाद जडेजा को गले लगा लिया
- फोटो : IPL/BCCI

Trending Videos
विस्तार
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। गुजरात के खिलाफ फाइनल में कई रोमांचक पल देखने को मिले। कभी लगा कि मैच गुजरात की पकड़ में है तो कभी चेन्नई ने बढ़त बनाई। हालांकि, अंत में सीएसके की जीत हुई। इस मैच का एक खास पल खूब वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे। हालांकि, डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। 15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। धोनी खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके थे। वह डगआउट में बैठे थे।
The reaction from MS Dhoni when Jadeja hit the winning run.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2023
He will be crying inside with happiness. pic.twitter.com/tMiTIIgf2H
विज्ञापन
विज्ञापन
जब दो गेंदें बची थीं तो धोनी ने आखें बंद कर ली थीं और वह काफी उदास दिख रहे थे। हालांकि, इसके बाद जडेजा ने कमाल कर दिया। उन्होंने मोहित शर्मा के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई। इसके बाद जडेजा डगआउट की तरफ दौड़े। तभी धोनी बीच में आए और उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया। इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इसके साथ ही जडेजा ने उन तमाम कयासों को पीछे छोड़ दिया कि उनके और धोनी के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद चल रहा है।
M.O.O.D! 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Ravindra Jadeja 🤝 MS Dhoni#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @imjadeja | @msdhoni pic.twitter.com/uggbDA4sFd
हाल ही में जडेजा और धोनी के बीच मैदान में बहस करने की तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद के कयास लगाए जा रहे थे। जडेजा के कुछ ट्वीट ने इन कयासों को और बढ़ावा दिया था। हालांकि, जिस प्रकार धोनी ने जडेजा को गले से लगाया, उससे यह साफ हो गया कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है। धोनी मैच के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा से भी मिले और दोनों मुस्कुराते हुए बातचीत करते भी दिखे थे।
और फिर ये नजारा☺️ pic.twitter.com/8UK5xBvv3p
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) May 29, 2023
इससे पहले गुजरात ने 20 ओवर में 214 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली थी। वहीं, शुभमन गिल ने 20 गेंदों में सात चौके की मदद से 39 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 96 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान हार्दिक 12 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं, चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 रन, अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायुडू ने आठ गेंदों में 19 रन की पारी खेली। शिवम दुबे 21 गेंदों में 32 रन और रवींद्र जडेजा छह गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।