सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS Weather Forecast Mohali Pitch Report PCA Stadium India vs Australia ODI Today Match

IND vs AUS Weather: टीम इंडिया को मिलेगा मौसम का साथ, पहला वनडे जीता तो पाकिस्तान को पछाड़ नंबर 1 बनेगा भारत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मोहाली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Fri, 22 Sep 2023 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार

Mohali Today Weather, ODI IND vs AUS 2023: मोहाली में बारिश के आसार न के बराबर हैं। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकती है। फिलहाल पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है।

IND vs AUS Weather Forecast Mohali Pitch Report PCA Stadium India vs Australia ODI Today Match
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार, 22 सितंबर को हो रहा है। दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत के पास वनडे में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम बनने का शानदार मौका है। पहला वनडे जीतकर टीम इंडिया बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को पछाड़ देगी और वनडे रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर पहुंचेगी।
Trending Videos


भारत के पास इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली सहित उनके कई प्रमुख सितारे नहीं हैं। रोहित की अनुपस्थिति में, केएल राहुल ही भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। यह सीरीज श्रेयस अय्यर के लिए विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटने का भी मौका है। एशिया कप में शानदार फॉर्म में रहे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भारत की गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज हारने के बाद वापसी करना चाहेगा। पहले दो मैच जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार तीन मैचों में 100 से अधिक रनों के अंतर से हार गई। सीरीज के शुरुआती मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क की सेवाएं नहीं मिलेंगी। कलाई में फ्रैक्चर के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलने वाले पैट कमिंस वापसी के लिए तैयार हैं।

मोहाली में बारिश की कितनी संभावना है?
शुक्रवार को मोहाली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। खेल के लिए हालात अनुकूल होंगे और एक साफ आसमान और तेज धूप वाला दिन मोहाली में टीमों का स्वागत करेगा। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 13 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे खिलाड़ियों के लिए यह आरामदायक मौसम होगा। हालांकि, आर्द्रता 80 के उच्च स्तर पर रहेगी। इसलिए, खिलाड़ियों को पूरे मैच के दौरान फिट रहने के लिए हाइड्रेटेड रहने की जरूरत है। सुबह बादल छाए रहेंगे, लेकिन मैच शुरू होने तक आसमान पूरी तरह साफ होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed