{"_id":"650c39e367bfcd6d460ba4f9","slug":"india-vs-australia-odi-series-three-points-to-focus-for-team-india-ahead-of-odi-world-cup-2023-2023-09-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इन तीन मामलों पर गौर करेगी टीम इंडिया, विश्व कप से पहले होगा अहम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इन तीन मामलों पर गौर करेगी टीम इंडिया, विश्व कप से पहले होगा अहम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 21 Sep 2023 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भारत के पास कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर होगा। यह तीन मैच पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने का मौका होगा। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है। विश्व कप से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को परखने का यह अंतिम मौका होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए वनडे सीरीज का अच्छे तरीके से उपयोग करने की कोशिश करेगी। यहां तीन मामले बताए गए हैं जिन पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है-
विज्ञापन
विज्ञापन
खिलाड़ियों और टीम का फॉर्म

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : अमर उजाला
रिकॉर्ड आठवां एशिया कप खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्रवेश करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम जीत की लय को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम एशिया कप 2023 में केवल एक मैच हारी थी। उसका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में क्लीन स्वीप कर इस फॉर्म को क्रिकेट विश्व कप तक ले जाना होगा जो उनका अगला टूर्नामेंट है। साथ ही द्रविड़ एशिया कप के दौरान बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों के फॉर्म का भी आकलन कर पाएंगे। सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के फॉर्म का पता चल पाएगा। साथ ही रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की भी परख होगी। ऐसा माना जा रहा है कि अश्विन चोटिल अक्षर पटेल की जगह विश्व कप टीम में शामिल हो सकते हैं।
ड्यू फैक्टर

विश्व कप के लिए भारतीय टीम
- फोटो : अमर उजाला
यह देखते हुए कि क्रिकेट विश्व कप अक्तूबर-नवंबर के दौरान भारत में होगा, उस टूर्नामेंट में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भारत के लिए यह विपरीत परिस्थितियों में खुद को परखने का अच्छा मौका होगा। ऐसे हालात में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है, लेकिन ओस से स्कोर का बचाव करने वाली टीमों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। भारत को दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी, विशेषकर स्पिन के प्रदर्शन को परखना होगा।
चोटिल खिलाड़ियों की सूची

अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर
- फोटो : सोशल मीडिया
फिट हो चुके श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। उनकी बैटिंग सभी के रडार पर रहेगी। श्रेयस को साबित करना होगा कि विश्व कप के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, अक्षर पटेल की वापसी का भी सभी फैंस को इंतजार रहेगा। अक्षर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शामिल किया गया है, लेकिन चोट की स्थिति के आधार पर ही उन्हें मौका दिया जाएगा। पिछले कुछ समय से भारत अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए देख चुका है, लेकिन कुछ नए खिलाड़ियों के चोटिल होने से क्रिकेट विश्व कप के प्लान में दिक्कतें आ सकती हैं। साथ ही टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोई भी खिलाड़ी, जो विश्व कप टीम का हिस्सा है, चोटिल हो। ऐसे में खिलाड़ियों को रोटेट किए जाने की भी संभावना है।