आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली नीलामी में चुने गए खिलाड़ियों को लेकर काफी उत्साहित हैं। 32 वर्षीय क्रिकेटर ने चेन्नई में हुई नीलामी के बाद कहा कि आरसीबी को जो चाहिए था वो मिल गया। उन्होंने कहा, 'नए खिलाड़ियों के टीम में आने से फ्रैंचाइजी को सही दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।'
नीलामी के बाद गदगद RCB के कप्तान कोहली, बोले- हमें जो चाहिए था, वो मिल गया
कप्तान कोहली ने आगे कहा, 'नीलामी में खिलाड़ियों के चयन और स्क्वॉड से बहुत खुश हूं, टीम की मजबूती और संतुलन के लिए हमें जो चाहिए था वो मिला गया। पिछला सीजन हमारे लिए काफी अच्छा रहा था और उम्मीद है कि नए खिलाड़ियों के आने से हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे।'
“I just want to say it again, to the best fanbase... We look forward to your support”- Captain Kohli addresses RCB fans and shares his views about the recently concluded #IPLAuction and our #ClassOf2021@imVkohli#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/qUxt9xTVSj
बता दें कि 35 करोड़ की रकम के साथ नीलामी में उतरी बैंगलोर की टीम ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें उसने 34 करोड़ रुपये सिर्फ तीन विदेशी ऑलराउंडर्स पर ही लुटा दिए. आरसीबी ने न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को 15 करोड़, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ और एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन को 4.8 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा उसने 20-20 लाख के चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा।
- काइल जैमीसन (15 करोड़)
- ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़)
- डेनियल क्रिस्चियन (4.8 करोड़)
- सचिन बेबी (20 लाख)
- रजत पाटीदार (20 लाख)
- मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख)
- सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख)
- केएस भारत (20 लाख)
बैंगलोर की टीम ने इसी के साथ आईपीएल के 14वें सीजन के लिए सबसे छोटी टीम बनाई। उसने अपने आठ विदेशी कोटे को भरने के साथ ही 22 लोगों की टीम बनाई और उसके पर्स में भी सिर्फ 35 लाख रुपये ही बचे।
- बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, जोश फिलिप (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, सचिन बेबी, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई
- ऑलराउंडर्स: वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमीसन, डेनिएल क्रिस्चियन
- स्पिनर्स: युजवेंद्र चहल, एडम जांपा, शाहबाज अहमद
- तेज गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल।