सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023: 'Mahi bhai aapke liye toh kuch bhi...', Jadeja became emotional for Dhoni after the win shared photo

IPL 2023: 'माही भाई आपके लिए तो कुछ भी...', जीत के बाद धोनी के लिए भावुक हो गए जडेजा, शेयर की तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता महतो Updated Tue, 30 May 2023 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार

एक तरफ जडेजा ने इस जीत का श्रेय अपने कप्तान को दिया तो वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने धोनी के साथ टीम मैनेजमेंट को जीत का हकदार बताया।

IPL 2023: 'Mahi bhai aapke liye toh kuch bhi...', Jadeja became emotional for Dhoni after the win shared photo
IPL 2023 - फोटो : Social Media
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांचवी बार खिताब अपने नाम किया। रविवार (28 मई) को बारिश के कारण मैच नहीं हो सका था। ऐसे में सोमवार को रिजर्व डे पर मुकाबला खेला गया। चेन्नई की जीत में रवींद्र जडेजा का बड़ा योगदान रहा। आखिरी दो गेंद पर टीम को 10 रन बनाने थे। जडेजा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मोहित शर्मा को पहले छक्का मारा और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत को जडेजा ने धोनी को समर्पित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कप्तान के लिए भावुक संदेश लिखा।
Trending Videos

जडेजा ने कही दिल छू लेने वाली बात
पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली सीएसके की टीम ने खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी की। दोनों ही टीमों के पास आईपीएल की पांच-पांच ट्रॉफियां हैं। आईपीएल 2023 में चैंपियन बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने जीत का पूरा श्रेय टीम के कप्तान धोनी को देते हुए कहा- "पांचवी बार ट्रॉफी जीतना कमाल की बात है। अपने घरेलू मैदान में फैंस बड़ी तदाद में सपोर्ट करने आए थे। फाइनल की आखिरी रात वे बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे। सीएसके के फैंस को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं। इस जीत का श्रेय अपने ही टीम के एक खास साथी एम एस धोनी को देना चाहता हूं।"

उन्होंने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक तस्वीर शोयर करते हुए लिखा- "हमने यह केवल धोनी के लिए किया। माही भाई आपके लिए तो कुछ भी।" 


फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर को याद करते हुए जडेजा ने कहा-  "मैं बस यही सोच रहा था कि कुछ भी हो जाए मुझे स्विंग करने की जरुरत है। कुछ भी हो सकता था। मोहित धीमी गेंदबाजी कर रहा था, इसलिए मैंने सीधा शॉट मारने की कोशिश में था। अपने सभी फैंस को बधाई देना चाहता हूं। वे जैसे हमें सपोर्ट कर रहे हैं वैसे ही हमेशा करते रहें।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहाणे ने धोनी के साथ टीम मैनेजमेंट को दिया जीत का श्रेय
एक तरफ जडेजा ने इस जीत का श्रेय अपने कप्तान को दिया तो वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने धोनी के साथ टीम मैनेजमेंट को भी जीत का हकदार बताया। रहाणे ने कहा- "सच में बहुत मजा आया। इस जीत का श्रेय टीम मैनेजमेंट और धोनी भाई को जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला तो वे मुझे पूरी तरह से वापस लाएंगे। मेरी टीम में क्या भूमिका थी, उन्होंने बताया। उन्होंने किसी भी तरह का कोई दखल नहीं दिया और सीएसके में जो आजादी मिली है वह काफी है।"

अपनी बल्लेबाजी पर रहाणे ने कहा- "मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं खुश हूं। यह सच में बहुत खास है। मैं कहूंगा कि यह एक महान चरित्र है, बहुत मेहनती और एक महान टीम है। उसने आज जिस तरह का नॉक खेला, वह बहुत खास था। बहुत खुश हूं आज।"

इन खिलाड़ियों ने दिया रायुडू को श्रेय
सीएसके के युवा खिलाड़ी दीपक चाहर ने इस जीत का श्रेय अंबाती रायुडू को दिया। उन्होंने कहा- "जब भी हमारे बीच बहस होती थी, तब रायुडू का कहना था कि मैं इस बार फाइनल जीतने वाला हूं। उसका जो भरोसा था वह अविश्वसनीय है। जब आप खेलते हैं, तब आप सिर्फ अपना योगदान देना चाहते हैं। यह एस बहुत ही सरल प्लान था। हम जानते थे कि हमें अच्छा प्रदर्शन करना है, भले ही वह सिर्फ एक मैच ही क्यों न हो। हमें फाइनल जीतने के लिए टीम में योगदान देना होगा।"

टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा- "पिछला सीजन जैसा हमारे लिए गया, उसे देखते हुए यह सीजन बेहद खास रहा। हम अपने स्टाइल में जीत के साथ वापस आए। चेपॉक और उसके बाहर मुकाबलों को जीतना। जिस तरह से सभी ने टीम में योगदान दिया, शानदार। कॉन्वे, रायुडू को गेंद नहीं मिला। इस जीत का श्रेय रायुडू को दूंगा। आज हम अच्छी शुरुआत की बात कर रहे हैं। हमें लगा था कि विकेट रहते हम यह मुकाबला 12-13 ओवर में जीत जाएंगे।"

फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर जीता खिताब
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने सीएसके के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्को की मदद से 96 रनों की पारी खेली। सीएसके की तरफ से मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिया। गुजरात के इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए सीएसके की पारी के दौरान बारिश हो गई, जिसके बाद डीएलएस नियम के अनुसार लक्ष्य को घटा दिया गया था। सीएसके ने 15 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर मुकाबला जीतने के साथ पांचवी बार खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed